391 total views
देहरादून। उत्तराखंड की चारधाम यात्रा ( Chardham Yatra) में श्रद्धालुओं भारी भीड़ उमड़ रही है। श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री, श्री बद्रीनाथ और श्री केदारनाथ धामों में रविवार पूर्वाह्न 11 बजे तक कुल 12 लाख 622 तीर्थयात्रियों ने दर्शन कर लिए हैं। वहीं सिखों के पवित्र स्थल पांचवें धाम के रूप में विख्यात गुरुद्वारा श्री हेमकुण्ड साहिब (Sri Hemkund Sahib) में शनिवार रात्रि तक कुल 16,587 तीर्थयात्री पहुँच चुके थे।
श्रीबद्रीनाथ-श्रीकेदारनाथ मन्दिर समिति के मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ.हरीश गौड़ ने बताया कि आज मौसम सामान्य होने के कारण सभी धामों की यात्रा सुचारू चल रही हैं। उन्होंने बताया कि श्रीहेमकुण्ड साहिब-लोकपाल धाम में अभी भी लगभग एक से डेढ़ फुट बर्फ जमी है। उन्होंने बताया कि बर्फ के बीच तीर्थयात्रियों के आवागमन के लिये रास्ता बनाया गया है। साथ ही, लगातार बर्फ को हटाने का कार्य भी संचालित है।
डॉ. गौड़ ने बताया कि पुलिस, पर्यटन आदि विभागों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, श्री बदरीनाथ धाम में कपाट खुलने की तिथि आठ मई से आज 29 मई पूर्वाह्न 11 बजे तक 412678 तीर्थयात्री धाम पहुंच गये हैं। जबकि श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 06 मई से आज पूर्वाह्न तक 385326 तीर्थयात्री केदारनाथ पहुंचे हैं।
मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी ने बताया कि श्री गंगोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि तीन मई से आज पूर्वाह्न तक 2,30,924 तथा श्री यमुनोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि तीन मई से अभी तक 1,71,694 तीर्थयात्री यमुनोत्री पहुंच गये है। उन्होंने बताया कि इस तरह अभी तक चारों धामों में कुल 12 लाख 622 तीर्थयात्री पहुंचे हैं।