558 total views
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड से संबंधित धन शोधन मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ( Rahul Gandhi) को नोटिस दिया है।
सूत्रों के अनुसार केन्द्रीय एजेन्सी ने कांग्रेस नेताओं को ये नोटिस कुछ दिन पहले जारी किये। सूत्रों का कहना है कि इन दोनों नेताओं से आगामी आठ जून को पूछताछ की जा सकती है।
इस बीच, कांग्रेस ने कहा है कि यह मामला जांच एजेन्सी ने सात वर्ष पहले ही बंद कर दिया था लेकिन अब इसका
इस्तेमाल कांग्रेस नेताओं को डराने तथा परेशान करने के लिए किया जा रहा है।
कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला और कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने नोटिस भेजे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि आजादी से पहले ब्रिटिश सरकार ने नेशनल हेराल्ड की आवाज दबाने की कोशिश की थी और अब मोदी सरकार भी प्रवर्तन निदेशालय की आड में कांग्रेस की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है।
रिपोर्टों के अनुसार नेशनल हेराल्ड मामला कथित रूप से 2000 करोड़ रुपये की राशि के दुरुपयोग से संबंधित है।