258 total views
mussoorie news। भीषण गर्मी के राहत पाने के लिए मैदानी क्षेत्रों से लोग पहाड़ों का रूख कर रहे हैं। इस वीकेंड पर पहाड़ों की रानी ‘मसूरी’ में पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा है। शनिवार शाम तक मसूरी लगभग पूरी तरह से पर्यटकों से पैक हो गई। पर्यटकों की भारी भीड़ के चलते रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे से पूरे शहर में लगना शुरू हो गया। किंक्रेग लाइब्रेरी जीरो प्वाइंट मार्ग, मोतीलाल नेहरू मार्ग तथा माल रोड पर जाम लगता रहा। यहां वाहन रेंगते हुए चलते रहे। वहीं पर्यटक जाम में परेशान रहे।
इससे पहले शनिवार को होटल व गेस्ट हाउस में 95 से 98 प्रतिशत तक आक्युपेंसी दर्ज की गई। जबकि देर रात तक पर्यटकों के आने का सिलसिला जारी रहा। वहीं, पर्यटकों के पहुंचने से सुबह से ही किंक्रेग-लाइब्रेरी चौक-जीरो प्वाइंट कैम्पटी रोड पर जाम लगना शुरू हो गया था। यही स्थिति रात तक बनी रही। शनिवार को पर्यटक स्थल कंपनी बाग, गनहिल, भट्टा फाल, कैम्पटी फाल, जार्ज एवरेस्ट, मसूरी झील तथा समीपवर्ती बुरांशखंडा व धनोल्टी दिन भर पर्यटकों से आबाद रहे।