पोखरी महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया एन एस एस का 54 वाँ स्थापना दिवस

 381 total views

वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर। पट्टी क्वीली के पोखरी स्थित शहीद बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का 54वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। जिसके अंतर्गत समस्त स्वयंसेवियों द्वारा लक्ष्य गीत के साथ प्रारंभ हुए इस एक दिवसीय शिविर में कार्यक्रम अधिकारी डॉ० राम भरोसे द्वारा गत वर्षों में किए गए कार्यों की झलकियाँ प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत की।
इस मौके पर कालेज की प्राचार्य डॉ शशि बाला वर्मा ने एनएसएस डे के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि देश के 39 हजार से अधिक एनएसएस की इकाइयों में 37 लाख से अधिक स्वयंसेवी शिक्षा,साक्षरता, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक सेवा कार्यक्रमों, महिलाओं की स्थिति में सुधार, आपदा राहत व सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जन जागरूकता अभियान जैसे प्रमुख कार्यक्रमों में जन जागरूकता चलाते हुए निरंतर अपनी भागीदारी निभा रहे हैं।
इस दौरान महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार से डॉ० सरिता देवी, डॉ० सुमिता, डॉ० बंदना सेमवाल, डॉ० मुकेश सेमवाल, अंकित, कु० अमिता, नरेंद्र, नरेश , दीवान सिंह, श्रीमती सुनीता, मूर्तिलाल, राजेंद्र प्रसाद और काजल, अक्षा, अंजलि, प्रियंका, मनीषा, मोनिका, नीना, शिवानी, रितिका, निकिता, मंजू, आदि स्वयंसेवी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *