टिहरी में शुरू हुआ तीन दिवसीय वाटर स्पोर्टस एशियाई चैम्पियनशिप

 195 total views

 कार्यक्रम का केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह एवं सीएम धामी ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारंभ

नई टिहरी। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी झील में आयोजित तीन दिवसीय वाटर स्पोर्टस एशियाई चैम्पियनशिप का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
बुधवार को केंद्रीय मंत्री आर के सिंह एवं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी के आईटीबीपी कैम्पस कोटी कॉलोनी में एशियाई चैम्पिनशिप टिहरी वाटर स्पोट्स कप का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने की नीति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की है। कहा कि टीएचडीसी ने टिहरी वाटर स्पोट्स कप को आयोजित करने का निर्णय लिया है, इसी तरह से अन्य संगठन भी अलग-अलग स्पोट्स को अंगीकृत करें। कहा कि टीएचडीसी द्वारा यहां पर क्याकिंग एवं केनोइंग का प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित किया जायेगा जिसमें प्रशिक्षार्थियों हेतु पूरी व्यवस्था की जायेगी और आधुनिक खेल उपकरण उपलब्ध कराये जायेंगे। कहा कि देश में 12 हाईड्रो पावर निर्माणाधीन है, जिन्हे और बढाया जायेगा। कहा कि बांध के ऊपर आवाजाही हेतु एक घण्टा बढाये जाने का निर्णय लिया गया है।
सीएम धामी ने कहा कि टिहरी के अवतरण दिवस पर पहली बार टिहरी झील में राष्ट्रीय स्तर के खेल टिहरी वाटर स्पोर्ट्स कप का आयोजन किया जा रहा है, जो गर्व का विषय है। पीएम मोदी के सानिध्य में समृद्ध खेल संस्कृति का विकास हो रहा है, कहा कि नई खेल नीति के तहत योग्यता, क्षमता एवं प्रतिभा रखने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर आगे बढ़ाया जा रहा है। टीएचडीसी द्वारा आयोजित इस खेल प्रतियोगिता में युवाओं को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा। टिहरी अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन डेस्टिनेशन के रूप में विकसित होगा।
इस मौके पर राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण, विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, देवप्रयाग विनोद कंडारी, घनसाली शक्तिलाल शाह, प्रतापनगर विक्रम सिंह, ऊर्जा सचिव मीनाक्षी सुन्दरम, सीएमडी टीएचडीसी आर.के.विश्नोई, सीडीओ टिहरी मनीष कुमार, एडीएम रामजी शरण शर्मा, सचिव उत्तराखण्ड ओलम्पिंग एसोसियेशन डी.के. सिंह, ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, चम्बा शिवानी बिष्ट, डां प्रमोद उनियाल, आईटीबीपी, टीएचडीसी, क्याकिंग एण्ड केनोयिंग एसोसियेशन उत्तराखण्ड, इंडियन ओलम्पिक एसोसियेशन और एवं आईटीबीपी के पदाधिकारी एवं जिला महामंत्री भाजपा उदय रावत सहित अन्य जनप्रतिधि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *