हिंदुस्‍तान की अर्थव्‍यवस्‍था में ‘AA’ वैरिएंट फैल रहा : राहुल गांधी

 132 total views

नई दिल्‍ली। कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा में सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि आज हिंदुस्‍तान दो भागों में बंटा नजर आता है। भारत में आर्थिक असमानता की खाई और चौड़ी हो गई है। देश में बेरोजगारी बढ़ी है लेकिन सरकार इस पर बात नहीं करना चाहती है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने पेगासस और चीन की आक्रामकता का मुद्दा भी उठाया।

राहुल ने कहा कि सरकार की नाकाम विदेश नीति के कारण ही भारत खतरे में घिर गया है।लोकसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने यह भी कहा कि मौजूदा वक्‍त में न्यायपालिका, चुनाव आयोग, पेगासस ये सभी राज्य सरकारों की आवाज को दबाने का उपकरण बन गए हैं। आज हिंदुस्‍तान की अर्थव्‍यवस्‍था में ‘AA’ वैरिएंट फैल रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि आप रोजगार देने की बात करते हैं। साल 2021 में तीन करोड़ युवाओं की नौकरी चली गई। आज भारत 50 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी का सामना कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *