अस्पतालों में मेडिकल स्टाफ से अभद्रता करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

 861 total views

  • सीएमएस व पुलिस क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में सुमन अस्पताल में लगाया चेतावनी बोर्ड

वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।

कोलकाता और उत्तराखंड के रुद्रपुर में रेप केस के बाद अस्पतालों और अस्पताल परिसर की सुरक्षा को मजबूत किए जाने पर उत्तराखंड का पुलिस महकमा एक्शन मोड में आ चुका है।

अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड के पत्र संख्या डीजी-पांच-88/2024 दिनांक 23 अगस्त 24 के अनुपालन में , टिहरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक के आदेश को क्रियान्वयन करने को पुलिस विभाग मुस्तैदी के साथ एक्शन मोड में नजर आ रहा है।

उक्त आदेश के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्रनगर अस्मिता मंमगाईं व थाना अध्यक्ष गोपाल दत्त भट्ट नरेंद्रनगर स्थित श्री देव सुमन अस्पताल पहुंचे।

इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक अस्मिता मंगाई ने चिकित्सालय में कार्यरत हेल्थ केयर प्रोफेशनल्स एवं चिकित्सकों से उनके कार्य क्षेत्र में आने वाली सुरक्षा संबंधी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।

उनके कार्यक्षेत्र में आने वाली समस्याओं को किस तरह से दूर किया जाए, इसके लिए भी सुझाव मांगे गए। अस्पताल स्टाफ से लंबी वार्ता के बाद कई समस्याएं भी सामने आई। समस्याओं को सुनने के बाद, पुलिस ने स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा दिए गए सुझावों को गंभीरता से लिया।

इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक अस्मिता मंमगाईं ने कहा कि सरकारी कार्य में बाधा डालने अथवा प्रोपेगेंडा करने वाले किसी भी असामाजिक तत्व, नशेड़ी अथवा अभद्र व्यवहार करने वाले पर पुलिस सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।

इस मौके पर अस्पताल में अभद्रता करने वालों को सचेत करने के लिए,चेतावनी बोर्ड भी लगा दिया गया है।

इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अनिल नेगी, थाना अध्यक्ष गोपाल दत्त भट्ट, डॉक्टर्स व नर्सिंग स्टॉप मौजूद था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *