537 total views
वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन पर बुधवार को जिला सभागार नई टिहरी में अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।
अपर जिलाधिकारी द्वारा जनपद क्षेत्रान्तर्गत हुई दुर्घटनाओं के कारणों का संज्ञान लेते हुए बिना हेलमेट एवं बिना सीट बैल्ट वाहन संचालन, ओवर लोडिंग, तेज रफ्तार, शराब पीकर वाहन चलाना तथा वाहन संचालन के दौरान मोबाइल का प्रयोग करने वालों को लेकर समय-समय पर चैकिंग अभियान चलाकर, चालान बढ़ाने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने सड़कों पर किये गये झाड़ी कटान सेवा पहले और बाद की फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराने को कहा। अपर जिलाधिकारी द्वारा ऋषिकेश-धरासू राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीआरओ नागणी द्वारा धीमी गति से किये जा रहे कार्यों को लेकर संबंधित को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिये गए।
अपर जिला अधिकारी केके मिश्रा ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार आगामी 30 नवम्बर तक सभी सड़कों को गढ्ढ़ामुक्त करने के साथ ही सड़कों के पालाग्रस्त स्थानों पर समय-समय पर चूना छिड़काव करने के निर्देश दिये गये।
एआरटीओ टिहरी सतेन्द्र राज द्वारा गत बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन एवं जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक से संबंधित एजेंडे से सभी को अवगत कराया गया।
बैठक में उन्होंने गत दस माह में जनपद क्षेत्रान्तर्गत हुई दुर्घटनाओं, परिवहन और पुलिस विभाग द्वारा एनएच 34 एवं 58 पर समय-समय पर किये गये, चैकिंग अभियान एवं चालान तथा चन्द्रभागा से ब्रहमपुरी पर किये गए संयुक्त सर्वे आदि के बारे में जानकारी दी।
बैठक में एएसएसपी जे.आर. जोशी, एसीएमओ दीपा रूबाली सहित लोक निर्माण विभाग एवं एनएच के अधिकारी तथा समिति के सदस्य उपस्थित थे।