202 total views
देहरादून। प्रदेश में पालतू सूअरों में स्वाइन फीवर के केस मिलने पर पशुपालन विभाग ने अलर्ट जारी किया है। पशुपालन निदेशक डॉ. प्रेम कुमार ने पशु चिकित्सा अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि बुखार से प्रभावित सूअर किसी दूसरे पशु के संपर्क में न आए। जिला प्रशासन से संबंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बनाने का अनुरोध किया जा रहा है। इससे फीवर प्रभावित पशु को एक ही क्षेत्र में रखा जा सकेगा।
पशुपालन निदेशक ने बताया कि पौड़ी में 35 और देहरादून में 80 सूअरों की मौत के बाद सैंपल जांच के लिए भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली भेजे गए थे। जांच में सूअरों की मौत का कारण स्वाइन फीवर पाया गया। इसे अफ्रीकन स्वाइन फीवर भी कहा जाता है। देहरादून में भी ऐसे कुछ मामले सामने आए हैं।