शोभायात्रा पर पथराव मामले में एकतरफा कार्रवाई का आरोप, विरोध में राजभवन पहुंचे कांग्रेसी

 347 total views

देहरादून। कांग्रेस ने हनुमान जयंती पर हरिद्वार जिले के डाडा जलालपुर गांव में शोभायात्रा पर पथराव मामले में एकतरफा कार्रवाई किए जाने का आरोप  लगाते हुए  विरोध में राजभवन में दस्तक दी। पार्टी ने घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि स्थानीय प्रशासन ने डाडा जलालपुर गांव में घटना की छानबीन में भी एकतरफा कार्रवाई की।

भविष्य में यह सुनिश्चित किया जाए कि धार्मिक आयोजन की अनुमति देने पर पुलिस-प्रशासन मुस्तैदी से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करे। ज्ञापन में राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिलाओं व नाबालिग बच्चियों के साथ हिंसा व दुष्कर्म की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए राजभवन से हस्तक्षेप का अनुरोध किया गया।

यह भी कहा गया कि सरकार के मात्र एक माह के अल्प कार्यकाल में हत्या, चोरी, डकैती व मासूमों के साथ होने वाली जघन्य घटनाओं में भारी वृद्धि हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *