606 total views
वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय में आयोजित पूर्व छात्र- छात्राओं का पुनः मिलन ( एलुमनाई -मीट) कार्यक्रम जहां पुराने व भूले-बिसरे सुखद पलों की यादों को ताजा कर गया, वहीं साथ-साथ शिक्षा ग्रहण कर कडी़ मेहनत के दम पर बेहतरीन कैरियर बनाने में कामयाब अपने साथियों से मिलकर प्रसन्न अन्य साथियों ने भी अपने दिलोदिमाग में अपने चमकदार भविष्य की परिकल्पना कर अपने कैरियर को बेहतरीन बनाने का संकल्प लिया है।
बताते चलें कि एलुमनाई मीट का मकसद बरसों पूर्व एक साथ शिक्षा ग्रहण कर चुके छात्र-छात्राओं का बरसों बाद पुनः मिलन के साथ ही पुरानी यादों को तरोताजा करने,नयी उपलब्धियों व अनुभवों को आपस में साझा करने, नये/पुराने छात्र-छात्राओं से परिचय के साथ भविष्य निर्माण सम्बधी बातचीत करने के साथ ही विद्यालय की तब व अब की प्रगति सहित अन्य कई विषयों पर विचार साझा करने से है, ताकि आगे बढ़ने की हुनर रखने वाले बच्चे अपने दूसरे साथियों से सीखते हुए संबंधित कार्य क्षेत्र में बेहतर करने का प्रयास कर सकें।
इसी मकसद से धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में नये -पुराने छात्र-छात्राओं की आयोजित एलुमनाई मीट कार्यक्रम ना सिर्फ कई मायनों में यादगार बन गयी, बल्कि एक -दूसरे से जिंदगी के महत्वपूर्ण अनुभवों एवं उपलब्धियों को आपस में साझा करने की गतिविधियों की बदौलत नये छात्र-छात्राओं में भविष्य निर्माण की नयी सोच व ललक पैदा कर गया।
कॉलेज के अकादमिक भवन में तय कार्यक्रमानुसार पूर्व वरिष्ठ छात्रों की उपस्थिति के बीच कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर राजेश कुमार उभान ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम पूर्व व वर्तमान छात्र-छात्राओं के मिलन का ऐसा मंच है , जिसके माध्यम से देश की होनहार युवा पीढ़ी ना सिर्फ़ अनुभवों व उपलब्धियों को आपस में साझा करते हैं,बल्कि सीखने की ललक रखने वालों को अपना कैरियर संवारने का मौका मिल जाता है।
एलुमनी -मीट कार्यक्रम की संयोजिका डॉ नताशा ने अपने स्वागत भाषण में सभी नूतन एवं पुरातन छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि अल्मनी- मीट का उद्देश्य कालेज परिवार से जुड़े सभी छात्रों के पुरानी यादों को तरोताजा करना है।
इस अवसर पर कॉलेज के अकादमिक विकास एवं नैक मूल्यांकन के लिए पूर्व छात्रों से फीडबैक फॉर्म भी भरवाए गए।
अपने अनुभव और विचारों को साझा करते हुए पूर्व छात्र एवं वर्तमान में अपराध मामलों के वकील प्रभात बिष्ट, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष ऋषि जायसवाल, संदीप पेटवाल, रवि थापा, राहुल जयसवाल, शोधार्थी श्वेता झा, पत्रकार ,खुशबू गौतम, राहुल जायसवाल ने अलमनी- मीट आयोजित करने के लिए गर्व महसूस करते हुए महाविद्यालय का आभार प्रकट किया।
समारोह में महाविद्यालय के नवनिर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष अंकुश सिंह, उपाध्यक्ष शंकर रावत ,सह सचिव सुमन सिंह नेगी, कोषाध्यक्ष अंजलि एवं यू आर प्रिंस पुहाल ने भी अपना परिचय देते हुए पूर्व छात्रों के साथ विचार साझा किये।
पूर्व छात्रों की इस ग्रीट एंड मीट समारोह में कॉलेज प्राध्यापक डॉ संजय महर ,डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल, डॉ सोनिया गंभीर ,डॉ विजय प्रकाश भट्ट , डॉ ज्योति शैली ने भी अनुभव साझा किए।
इस अवसर पर एलुमनाई एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया।
कार्यकारिणी में संदीप पेटवाल को अध्यक्ष,चंदन कुमार को उपाध्यक्ष, प्रभात बिष्ट को सचिव, श्वेता झा को सह सचिव, एवं कोषाध्यक्ष पद पर राहुल जायसवाल सहित सभी को सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचित किया गया।
इसके अलावा 10 अन्य सदस्यों को कार्यकारिणी में चुन लिया गया है।
समारोह का संचालन डॉ हिमांशु जोशी एवं डॉ राजपाल सिंह रावत ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर पुराने व नये छात्र-छात्राओं सहित कॉलेज के समस्त प्राध्यापक- कर्मचारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान कालेज परिसर में उत्साह पूर्ण माहौल बना रहा। कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्यक्रम की संयोजिका डॉ नताशा ने सभी का आभार प्रकट किया।