159 total views
आपने आए दिन टेलीविजन, अखबार या अन्य इंटरनेट माध्यम से चोरी की कई घटनाएं सुनीं होंगी, मगर चोरी की घटना का एक ऐसा वाकिया सामने आया है जिसको जानकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे जी हां!
यह घटना अमेरिका के ओहियो शहर की है जहां बेखौफ चोर कोई छोटा-मोटा सामान या पैसा नहीं बल्कि एक पूरा का पूरा पुल ही चुरा ले गए. इस अनोखी चोरी के बारे में जिसने भी सुना दंग रह गया
अमेरिका के ओहियो शहर के चोरों ने 58 फीट लंबा पुल चुराकर एक तरह से पुलिस को खुली चुनौती दे डाली. सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि चोर 58 फीट लंबा पुल चोरी कर ले गए और किसी को कानों कान खबर भी न हुई. इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस विभाग के अधिकारी भी हैरान हैं. अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने आज तक ऐसी चोरी नहीं देखी है, जिसमें चोर पूरा का पूरा पुल ही चोरी कर ले जाएं.
चोरी की इस अनोखी वारदात के सामने आने के बाद उस देश की सरकार और वहां की पुलिस प्रशासन भी दंग रह गई है.