लोकसभा चुनाव के मध्य नजर पुलिस ने थाने में की संयुक्त बैठक

 2,019 total views

नियमों के उल्लंघन करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई: अस्मिता मंमगाईं

वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।
आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराये जाने को लेकर नरेन्द्रनगर की पुलिस उपाधीक्षक अस्मिता मंमगाईं व थाना अध्यक्ष गोपाल दत्त भट्ट ने थाने में संयुक्त बैठक बुलाकर चुनाव संबंधी खास पहलुओं पर विस्तृत चर्चा के बाद,सभी से उम्मीद जताई है कि वे क्षेत्र में चुनाव सहित तमाम तरह की गतिविधियां व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने में पुलिस को आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे।

बताते चलें कि मंगलवार को लोकसभा चुनाव सहित अन्य सभी तरह के क्रियाकलापों को मानवीय मूल्यों के आधार पर निभाए जाने के मकसद से नरेंद्रनगर थाने में ग्राम प्रहरियों, सीएलजी सदस्यों व गणमान्य व्यक्तियों की थाने में बैठक आहूत की गई।

बैठक में पुलिस उपाधीक्षक अस्मिता मंमगाईं ने स्पष्ट किया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मध्य नजर शांति व्यवस्था बनाए रखने, सामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने, छोटे हों अथवा बड़े, सभी तरह के वाहनों की ओवर स्पीड पर नियंत्रित करने, उत्पाती नशेड़ियों व संवेदनशील बूथों को चिन्हित करने, यातायात के नियमों का कड़ाई से पालन कराए जाने के साथ अन्य कई मुद्दे शामिल थे।

पुलिस उपाधीक्षक ने ग्राम प्रहरियों से कहा कि सूचना देने में उनका रोल बहुत अहम है, लिहाजा जो भी निर्देश उन्हें दिए गए हैं, उनका सही तरह से पालन करते हुए, पुलिस को सूचनायें पहुंचाना सुनिश्चित करें। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक अस्मिता मंमगाईं व थाना अध्यक्ष गोपाल दत्त भट्ट ने बैठक में उपस्थित लोगों से विचार व सुझाव लेते हुए, सभी की बातों व समस्याओं को गंभीरता से सुना।

कोडारना की प्रधान श्रीमती सुनीता भट्ट व क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल भट्ट ने क्षेत्र में टूरिस्ट के नाम पर आने वाले युवाओं द्वारा नरेंद्रनगर रानीपोखरी रोड पर खुलेआम सड़क व नदी के पास नशा का सेवन किए जाने की शिकायत करते हुए, कोडारना- गुजराड़ा क्षेत्र में पुलिस चौकी खोलने की मांग की, जिस पर पुलिस उपाधीक्षक ने जनता की ओर से सरकार व शासन को प्रस्ताव भेजने को कहा।

सामाजिक कार्यकर्ता व वन पंचायत के सरपंच विक्रम सिंह कैन्तुरा,बेडेडा के प्रधान राजेंद्र सिंह नेगी,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य जयपाल सिंह नेगी, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह गुसाईं व किनवाणी क्षेत्र के शुभम् ने नरेंद्रनगर शहर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हाल ही में बने नवनिर्मित पंच सितारा होटलों द्वारा शहर के ऊपर से गुजरने वाली बाईपास राष्ट्रीय राजमार्ग के नाले- खालों में होटलों द्वारा बदबूदार पानी छोड़ने, बड़ी मात्रा में होटलों का कूड़ा-कचरा डालने पर एतराज जताते हुए, इस पर रोक लगाने की मांग करते हुए होटलों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।

पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य जयपाल सिंह नेगी ने शहर के ऊपर टॉप क्षेत्रों में बने होटल मालिकों अथवा प्रबंधन के पदाधिकारियों,शहर वासियों की पुलिस व स्थानीय प्रशासन के साथ वार्ता किए जाने का प्रस्ताव रखा। पुलिस उपाधीक्षक तथा थाना अध्यक्ष ने इसको गंभीरता से लेते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई की बात कही है। थाना अध्यक्ष गोपाल दत्त भट्ट ने होटल प्रबंधन को उक्त संबंध में नोटिस भेजने की भी बात कही है।

पुलिस उपाधीक्षक अस्मिता मंमगाईं ने नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सुसंगत धाराओं में कड़ी कार्रवाई की बात कही है।
उन्होंने कहा कि चुनाव प्रभावित करने वाले असामाजिक तत्वों, हुड़दंग मचाने वालों, नशेड़ियों, तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस कतई भी रहम नहीं करेगी और सख्त कार्रवाई करेगी।

संवेदनशील व अति संवेदनशील बूथों को चिन्हित किए जाने,असलाहों को जमा कराये जाने, ओवर स्पीड वाहन चालकों का चालान करने, टूरिस्ट के नाम पर नशा करते हुए मुख्य सड़क मार्गो पर गंदगी फैलाने वालों व शहर के ऊपरी हिस्सों में पंच सितारा जैसे बड़े होटलों द्वारा गंदगी फैलाने सहित कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा के बाद पुलिस ने उचित कार्रवाई करने की बात कही है।

इस मौके पर थाना अध्यक्ष गोपाल दत्त भट्ट, वन पंचायत सरपंच व सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम सिंह कैन्तुरा, प्रधान राजेंद्र नेगी, जयपाल सिंह नेगी, राजेंद्र गुसाईं, प्रधान सुनीता भट्ट , अनिल भट्ट, पीएलवी उषा कैन्तुरा, प्रेमलाल टम्टा, शुभम, धर्म सिंह रावत, सोहन सिंह, आशा टम्टा, मुरारी लाल सुमेर चंद हुकम सिंह नेगी,गोविंद प्रसाद, योगेश्वर, वीर सिंह, दयाल सिंह, प्रेम सिंह रावत सहित बड़ी संख्या में लोग बैठक में शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *