बागेश्वर न्यूज: जंगल की आग की चपेट में आने से बाल बाल बचा पेट्रोल पंप

 260 total views

Bageshwar News। जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग अल्मोड़ा-बागेश्वर-कोटमन्या के धपोली के पास एक पेट्रोल पंप जंगल में लगी आग की चपेट में आने से बालब बाल बच गया। कर्मचारियों ने सूझबूझ से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया।

मंगलवार को कांडा तहसील क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 309 ए पर धपोली के समीप स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम कंपनी का पेट्रोल पंप जंगल की आग की चपेट में आते-आते बच गया। जंगल में लगी आग पेट्रोल पंप के क़रीब तक पहुंच गई। गनीमत रही जिस समय यह आग की लपटें पहुंची पंप कर्मी मौजूद थे।

स्थानीय लोगों ने बताया कि जंगल में अचानक आग लग गई। आग तेजी से फैलने लगी और पेट्रोल पंप के करीब पहुंच गई। पेट्रोल पंप के कर्मचारी सजग हो गए और उन्होंने आनन-फानन में पंप बंद कर दिया। आग के पेट्रोल पंप तक पंहुचने से बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। कर्मचारियों ने स्वयं आग को काबू करने में जुट गए। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इधर, धूप निकलने के बाद एक बार फिर जंगल जलने लगे हैं। जिससे ईमारती लकड़ी, पिरुल आदि का भारी नुकसान हो रहा है। तापमान में भी इजाफा होने लगा है। उधर, डीएफओ हिमांशु बागरी ने कहा कि जंगलों को आग लगाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। लेकिन कार्रवाई के बावजूद आग के मामलों में कमी नहीं आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *