मोदी शासनकाल में हुआ 5.35 लाख करोड़ रूपए का बैंक घोटाला : कांग्रेस

 248 total views

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने  दावा किया कि केंद्र की भाजपा नीत सरकार में अब तक 5.35 लाख करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी हुई है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष  राहुल गांधी ने एक ट्वीट में केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी शासन में अब तक 5.35 लाख करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी हुई है। लूट और धोखा के ये दिन केवल मोदी दोस्तों के लिए ‘अच्छे दिन’ हैं।” साथ ही उन्होंने ‘किसके अच्छे दिन’ लिखा एक हैशटैग भी किया है।

राहुल का बयान सीबीआई द्वारा गुजरात स्थित एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड, उसके प्रबंध निदेशक ऋषि कमलेश अग्रवाल और अन्य के खिलाफ कथित तौर पर एसबीआई सहित बैंकों के संघ को 22,842 करोड़ रुपये का नुकसान करने के लिए मामला दर्ज करने के कुछ दिनों बाद आया है।

इससे पूर्व कांग्रेस नेता एवं पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार बैंक धोखेबाजों के लिए ‘लूटो और भागो’ फ्लैगशिप योजना चला रही है। धोखेबाजों का सत्ता प्रतिष्ठान से घनिष्ठ संबंध और स्नेह है। ऋषि अग्रवाल और अन्य इसके नए ‘रत्न’ हैं।” उन्होंने दावा किया,“पिछले सात वर्षों में बैंकों में हुए 5.35 लाख करोड़ रुपये की धोखाधड़ी ने देश की बैंकिंग प्रणाली को बर्बाद कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *