चारा घोटाले में कोर्ट ने लालू यादव को सुनाई सजा

 419 total views

रांची। चारा घोटाला प्रकरण में डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये के गबन के मामले में दोषी ठहराए जा चुके बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को आज 5 साल की सजा सुनाई है। साथ ही लालू पर 60 लाख रूपये का जुर्माना भी लगाया गया है। आज लालू यादव समेत 38 दोषियों की सजा पर कोर्ट में बहस पूरी हो गयी थी। दोपहर को सीबीआई की विशेष अदालत ने केस में सजा सुनायी।

हालांकि कानूनी जानकारों का कहना है कि लालू यादव के लिये राहत यह भी है कि इस केस में अब वह जमानत के लिये आवेदन दे सकते हैं क्योंकि इस सजा का आधा ढाई वर्ष का समय वह जेल में बिता चुके हैं। लालू प्रसाद यादव इस समय रांची र‍िम्‍स में इलाजरत हैं। यहां पर होटवार जेल प्रशासन की ओर से उन्‍हें एक लैपटाप उपलब्‍ध कराया गया था। इसी लैपटाप के सहारे लालू यादव ने अपनी सजा सुनी। सजा सुनाए जाने से पहले लालू प्रसाद की ओर से उनके वकील ने अदालत में बहस की। उन्होंने लागू की उम्र व बीमारियों को लेकर दलील पेश करते हुए सजा को कम करने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *