171 total views
हिमानी बोहरा
रामगढ़। कोरोना की पहली व दूसरी लहर में जहां एक और सभी लोग अपने घरों में बैठे हुए थे वही स्वास्थ्य कर्मी,पुलिसकर्मी,आंगनबाड़ी कार्यकर्ती व आशा कार्यकर्ताओं ने अपने व अपने परिजनों की चिंता किए बगैर प्रथम पंक्ति में रहकर बखूबी अपने कार्य का निर्वहन करते हुए कोरोना वॉरियर्स का काम किया है।
रामगढ़ ब्लॉक की ब्लाक प्रमुख पुष्पा नेगी द्वारा आज कोरोना महामारी के दौरान प्रथम पंक्ति में रहकर कोरोना वॉरियर्स का काम करने वाली आशा कार्यकर्ती तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को रामगढ़ ब्लॉक सभागार में सम्मानित किया गया।
ब्लाक प्रमुख पुष्पा नेगी ने कहा कि महामारी के दौर में देवदूत बनकर आईं आशा कार्यकर्ताओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को हमारे द्वारा सम्मानित करने का एक प्रयास किया गया है। ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि इन विपरीत परिस्थितियों के बीच इन्होंने अपने और अपने परिवार से अधिक कर्तव्य को महत्व दिया।
इस दौरान खण्ड विकास अधिकारी किरन पाण्डे, बाल विकास परियोजना अधिकारी शीला रौतेला, बाल विकास परियोजना के सुपरवाइजर मौजूद रहे।