कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य का रतगलवासियों ने किया जोरदार स्वागत

 177 total views

रानीखेत। अपने निर्वाचन क्षेत्र में जनता से रूबरू होने पहुंची क्षेत्रीय विधायक व महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या का ग्राम पंचायत रतगल वासियों द्वारा फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।
क्षेत्र भ्रमण पर निकली क्षेत्रीय विधायक रेखा आर्य ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा उनका लक्ष्य सतत विकास की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा ग्रामीणों की समस्याओं का तुरंत समाधान करना उनकी पहली प्राथमिकता है। इस दौरान ग्रामप्रधान भगवती देवी ने कैबिनेट मंत्री को ग्रामसभा की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराते हुए संबंधित मांग पत्र भी सौंपा। मंत्री द्वारा मांग पत्र पर त्वरित कार्यवाही हेतु सक्षम विभाग को दूरभाष पर निर्देशित किया गया।
शुक्रवार को प्राचीन डेलटेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित स्वागत समारोह में दर्जन भर से अधिक ग्रामीणों ने अपने विधायक एवं सरकार में मंत्री रेखा आर्या का गर्मजोशी से अभिनंदन किया। ग्रामसभा के वरिष्ठ नागरिक पूर्व शिक्षक रमेश चन्द्र जोशी एवं भुवन चन्द्र जोशी द्वारा मंत्री को पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया। गांव के ऊर्जावान शिक्षक कैलाश चंद्र अधिकारी के संचालन में चले कार्यक्रम में प्रधान भगवती देवी सहित ग्रामीणों ने मंत्री के सामने मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं मंदिर तक विद्युत व्यवस्था के साथ ही मंदिर परिसर में सामूहिक कार्यक्रम आयोजन हेतु टिन शेड का निर्माण के लिए विधायक निधि से धनराशि देने का अनुरोध किया। ग्रामीणों के अनुरोध पर मुहर लगाते हुए मंत्री रेखा आर्या ने उक्त सभी कार्यों को शीघ्र पूरा कराने का भरोसा दिया।
इस अवसर पर शिक्षक कैलाश चंद्र अधिकारी द्वारा कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या की तारीफ में कुमाऊनी बोली में स्वरचित सुंदर कविता प्रस्तुत की। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विशन कंनवाल, मंदिर समिति अध्यक्ष प्रेमा भट्ट, कैलाश अधिकारी, नवीन पाठक, भुवन जोशी, गिरीश अधिकारी, रमेश जोशी, महेश लोहनी, सोनू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *