165 total views
देहरादून। उत्तराखंड में जैसे ही मतदान की तारीख करीब आ रही वैसे ही राजनैतिक दलों ने चुनाव अभियान और तेज कर दिया है।
इस कड़ाके की ठंड के बीच कैंट विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना ने चुनाव प्रचार में अपनी ताकत झाेंक दी है। धस्माना अपने समर्थकों के साथ घर-घर जाकर लोगों ने चुनाव में वोट देने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके विधायक बनते ही कैंट क्षेत्र की आंतरिक सड़कों के जीणोंद्वार के लिए मास्टरप्लान बनाया जाएगा।
कैंट क्षेत्र में मिल रहे समर्थन से धस्माना काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। गोविंदगढ़ स्थित पूर्व पार्षद चरणजीत कौशल के यहाँ चुनावी कार्यालय के शुभारंभ के अवसर पर उमड़े जनसैलाब को संबोधित करते हुए धस्माना ने कहा कि उनकी सबसे पहली प्राथमिकता कैंट क्षेत्र की आंतरिक सड़कों के लिए मास्टर प्लान, कैंट में 100 बेड का सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल, हर वार्ड में सरकारी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र, गरीबों के लिए आवास, सफाई की समुचित व्यवस्था,पुरानी स्ट्रीट लाइटों में बदलाव तथा पानी की निकासी के लिए नालियों का निर्माण व उनकी उचित देख-रेख होगी।