चारधाम यात्रा: केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि तय

 359 total views

Chardham Yatra Uttarakhand।  रुद्रप्रयाग।  भगवान शिव के पांचवें ज्योतिर्लिंग केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के कपाट इस वर्ष ग्रीष्मकालीन दर्शनों के लिये आगामी 06 मई को प्रात़ 06 बजकर 25 मिनट पर खोले जाएंगे।

आज महा शिवरात्रि के पावन अवसर पर भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर, ऊखीमठ में 12वें ज्योर्तिलिंग में शामिल भगवान केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) कपाट खुलने की तिथि तय की गई।

ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में पौराणिक परंपराओं के अनुसार शिवरात्रि के पर्व पर केदारनाथ धाम  (Kedarnath Dham) के कपाट खुलने की तिथि वैदिक पूजा अर्चना के साथ ही पारंपरिक रीति रिवाज के तहत घोषित की गई। हक हकूकधारी, वेदपाठी, मंदिर समिति के पदाधिकारी, तीर्थ पुरोहित की मौजूदगी में पंचांग गणना के अनुसार तिथि की घोषणा की गई।

Chardham Yatra Uttarakhand। 2 मई को बाबा केदारनाथ की डोली केदार धाम के लिए रवाना होगी

अब 02 मई को बाबा केदारनाथ की डोली केदार धाम के लिए रवाना होगी। 02 मई सायं को डोली गुप्तकाशी, 03 मई को फाटा, 04 मई को गौरीकुंड में रात्रि विश्राम के बाद 05 मई को केदारनाथ धाम पहुंचेगी। 06 मई को सुबह 06 बजकर 25 मिनट पर कपाट आम भक्तों के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। यह तिथियां केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग, धर्माधिकारी ओमकारेश्वर शुक्ला, पुजारी व वेदपाठीगणों द्वारा पंचांग गणना के बाद निश्चित की गई।

इन लोगों की रही मौजूदगी

इस अवसर पर श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, उपाध्यक्ष किशोर पंवार, सदस्य आशुतोष डिमरी, श्रीनिवास पोस्ती, भास्कर डिमरी, मंदिर समिति के अधिकारी गण गिरीश चंद्र देवली राजकुमार नौटियाल, आरसी तिवारी, राकेश सेमवाल, डा हरीश गौड़ आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *