1,026 total views
- पुलिस ने वाहन समेत चालक को किया गिरफ्तार
वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।
मादक पदार्थों एवं अवैध शराब की तस्करी पर रोक लगाये जाने के मकसद से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,अपर पुलिस अधीक्षक व पुलिस उपाधीक्षक नरेन्द्रनगर अस्मिता मंमगाईं के निर्देशों के क्रम में वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस को उस वक्त सफलता हाथ लगी, जब राष्ट्रीय राजमार्ग (एन एच-94 पर)जाजल -खाडी के बीच पिपलेथ मोड पर पुलिस ने काले रंग की कार से 1 लाख की अवैध शराब बरामद कर ली।
नरेंद्रनगर के थाना अध्यक्ष गोपाल दत्त भट्ट से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को थाना नरेंद्रनगर क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाली जाजल स्थित पुलिस चौकी की टीम पिपलेथ मोड़ पर उक्त अभियान के दौरान वाहनों की चेकिंग कर रही थी कि, एक ऑल्टो कार रंग काला रजिस्ट्रेशन नंबर एच आर-10 के-6899 पर पुलिस टीम को चेकिंग के दौरान, वाहन से अवैध 8 पेटी मैकडॉवेल रम, 6 पेटी मैकडॉवेल व्हिस्की कुल 14 पेटी शराब बरामद हो गई है, अवैध शराब का बाजार मूल्य 1 लाख रुपए बताई जा रही है।
पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर अभियुक्त अनिक कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी ग्राम सभा चंद्रपुर मोहन पोस्ट अकबराबाद थाना कोतवाली देहात जनपद बिजनौर उम्र 24 वर्ष को आबकारी अधिनियम मु०अ०स०-01/24 धारा 60/72के तहत अभियोग दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस टीम में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक नवल किशोर गुप्ता, हेड कांस्टेबल राकेश छावड़ी, कांस्टेबल कौशल राठौर, आशीष व विवेक शामिल थे।