241 total views
चित्रवीर क्षेत्री@रायवाला। स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत रायवाला क्षेत्र के विद्यालयों, ग्राम पंचायतों और विभिन्न संस्थाओं द्वारा क्षेत्र में सफाई अभियान चलाया गया।
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्राम पंचायत प्रतीतनगर अनिल कुमार, ग्राम पंचायत गोहरीमाफी में रोहित नौटियाल, रायवाला गाँव में कार्यवाहक प्रधान जयानन्द डिमरी, खाण्ड रायवाला में प्रधान शंकर दयाल धनै, हरिपुरकलां में प्रधान गीतांजली जखमोला के नेतृत्व में पंचायत कार्यालय व आसपास सफाई अभियान चलाया गया।
इसी तरह छिद्दरवाला में प्रधान कमलदीप कौर, साहबनगर में ध्यान सिंह असवाल, चकजोगीवाला में भगवान सिंह मेहर व जोगीवालामाफी में प्रधान सोबन सिंह कैंतुरा के नेतृत्व में भी सफाई अभियान चलाया गया है।
स्वच्छता अभियान में राजकीय इन्टर कालेज रायवाला, राइका छिद्दरवाला, सत्येश्वरी देवी मेमोरियल इंटर कालेज रायवाला, रीता इन्टर कालेज गढ़ी मयचक, राइका खदरी, पूर्वमाध्यमिक विद्यालय गोहरीमाफी, कन्या पूर्वमाध्यमिक विद्यालय चकजोगीवाला, सत्येश्वरी देवी पब्लिक इंटर कालेज प्रतीतनगर, केन्द्रीय विद्यालय रायवाला व आर्मी स्कूल रायवाला में छात्र छत्रओं व शिक्षकों ने सफाई अभियान चला कर प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के सपने को साकार करने में योगदान दिया गया।
इस दौरान के केवी रायवाला के प्राचार्य रमेश शर्मा ने कहा कि वातावरण स्वच्छ रहने से शरीर स्वस्थ रहने के साथ ही पर्यावरण में भी शुद्धता रहती है। सभी नागरिकों को अपने घर व संस्थानों के आसपास स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए।
इस दौरान स्वच्छता अभियान में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी रायवाला अमित सेमवाल, मुकेश कुकरेती, अजय पाण्डे, ग्राम विकास अधिकारी धर्मेन्द्र भण्डारी, राइका रायवाला के प्रधानाचार्य विजयमल यादव, आरपी मैठाणी, लोकमणी तिवाड़ी, बंसीधर चमोली, उपप्रधान प्रतीतनगर अंजना चौहान, उपप्रधान हरिपुरकलां मनोज शर्मा, डीएस खंडेलवाल, रश्मि चौधरी, मनोज जखमोला, धर्मेन्द्र ग्वाड़ी, तुलसी पांडे, ज्योति देवरानी, ज्योति कंडवाल, बसंती देवी, मोहिनी, संदीप खंतवाल, विनोद नेगी, अजय गिहार, सपना गोसाईं, राजेश्वरी कुकरेती आदि ने भी स्वच्छता अभियान में शामिल होकर अपना योगदान दिया।