राष्ट्रीय लोक अदालत नरेंद्रनगर में 181 वादों का निस्तारण

 2,859 total views

  • 30लाख 73 हजार की धनराशि का आपसी राजीनामा समझौता हुआ संपन्न

वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।

राष्ट्रीय लोक अदालत के मौके पर नरेंद्रनगर स्थित सिविल जज जूनियर डिवीजन श्रेय गुप्ता की अदालत में विभिन्न प्रकृति के 181 वादों का निस्तारण किया गया।

वरिष्ठ अधिवक्ता प्रमोद नेगी ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत फौजदारी के मामले, धारा 138 एन आई एक्ट, धन वसूली, मोटर दुर्घटना प्रतिकर, मोटर यान अधिनियम के शमनीय मामले,श्रमिक एवं रोजगार, वैवाहिक विवाद के मामले, भूमि अर्जन के मामले, राजस्व वाद,दिवानी के मामले तथा ऐसे अन्य मामले जो सुलह समझौता  के आधार पर निस्तारित हो सकें,इसी किस्म के 181वादों का निस्तारण किया गया ।

बताया कि इन 181 वादों में 138 एन आई एक्ट के पांच मामले, महिला अपराध का एक, सिविल वाद के दो व 173 अन्य पुलिस वादों के मामलों का निस्तारण किया गया ।जिसमें कुल 30 लाख 73 हजार रूपयों का आपसी राजीनामा/ समझौता किया गया। वादों के निस्तारण के दौरान मजिस्ट्रेट श्रेय गुप्ता की अदालत में एडवोकेट प्रमोद नेगी,सरदार भूपेंद्र सिंह, अरविंद बहुगुणा व विकास उनियाल थे। लोक अदालत में हुई सुलह समझौतों से वादी प्रतिवादी गण खुश नजर आए।

इस दौरान गणेश रतूड़ी, पीएलवी उषा कैन्तुरा, सरिता कोठियाल, इन्दु रानी, प्रदीप खंडूरी, रविंद्र कुमार, लेखराज ,रितु जुयाल,राज कुमार आदि उपस्थित थे। राष्ट्रीय लोक अदालत में हुई कार्रवाई से प्रेस को अवगत कराने पर वरिष्ठ एडवोकेट प्रमोद नेगी का प्रेस क्लब ने आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *