485 total views
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय में मनमाने तरीके से हुइ नियुक्तियों की जांच होगी। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी। इसके लिए तीन सदस्यीय विशेषज्ञ समिति का गठन कर दिया है जो एक माह में रिपोर्ट देगी। पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि भर्ती मामले में जांच कमेटी गठित कर दी गई है। साथ ही विधानसभा सचिव मुकेश सिंघल को अवकाश पर भेज दिया है।
जांच होने तक सचिव विधानसभा मुकेश सिंघल को छुट्टी पर भेजा गया
विधानसभा की भर्तियों के प्रकरण की जांच के लिए विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने तीन सदस्यीय विशेषज्ञ समिति गठित की है। समिति में पूर्व आइएएस डीके कोटिया अध्यक्ष और सुरेंद्र सिंह रावत व अवनींद्र नयाल सदस्य होंगे। समिति एक माह में रिपोर्ट देगी। जांच होने तक सचिव विधानसभा मुकेश सिंघल को छुट्टी पर भेजा गया है।
वर्ष 2012 से 2022 तक की नियुक्तियों की समिति करेगी जांच
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वर्ष 2012 से 2022 तक की नियुक्तियों की समिति जांच करेगी। इसके अलावा 2000 से 2011 तक उत्तर प्रदेश की नियामवली थी। इसे भी जांच के दायरे में लाया जाएगा। आगामी भर्तियों के लिए इस समिति की रिपोर्ट जरूरी है, इसी आधार पर आगे के नियम तय होंगे।