ना पूर्वजों की जमीन बेचें,ना हिम्मत छोड़ें ,भावी पीढ़ी के लिए बेहतर व्यवस्था बनाएं-सुबोध

 783 total views

वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर। विकासखंड नरेंद्रनगर की ग्राम पंचायत कोडारना में सुराज दिवस पर आयोजित चौपाल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे क्षेत्र के विधायक व प्रदेश के वन तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल का क्षेत्रीय जनता ने फूल-मालाओं के साथ जोरदार स्वागत करते हुए उनका अभिनंदन किया।
चौपाल में ग्रामवासियों द्वारा रखी गई समस्याओं को गौर से सुनते हुए वन मंत्री सुबोध उनियाल ने समस्याओं के निराकरण के आदेश कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों को देते हुए कहा कि वे प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का जल्द निराकरण करें।
मंत्री के निर्देश पर अधिकारियों द्वारा अनेकों समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया गया। शेष समस्याओं का जल्द निराकरण का आश्वासन दिया गया।
बताते चलें कि यह कार्यक्रम सरकार की ओर से जारी निर्देशों के तहत सुशासन सप्ताह -प्रशासन गांव की ओर 2022 के अंतर्गत आयोजित किया गया था।


कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद मंत्री सुबोध उनियाल ने सुराज दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि गांव स्तर तक सुराज दिवस के अंतर्गत चौपाल लगाने का सरकार का मकसद विभागीय अधिकारियों और जनता के बीच समन्वय स्थापित करना है, ताकि बड़े अधिकारियों के साथ बेझिझक ग्रामीण अपनी बात रख सकें, और एक दूसरे से रूबरू होकर समस्याओं केको समझने व निराकरण करने में आसानी हो सके।
इसीलिए अधिकारियों को गांव आवंटित कर दिए गए हैं।
कहा कि इससे जहां जनसमस्याओं को नजदीक से समझा जाएगा वहीं अधिकारियों और जन समस्याओं से जूझ रहे व्यक्तियों के बीच बेहतर संवाद स्थापित होकर जल्द मामले का निपटारा हो सकेगा।
उनियाल ने कहा कि सुशासन की शुरूआत घर से होती है। भारतीय लोकतंत्र की प्रथम सीढ़ी के रूप में देश प्रदेश की हर ग्राम पंचायत का समुचित विकास देश व प्रदेश की तरक्की में मील का पत्थर साबित होगा।
कहा कि कोडारना आदर्श ग्राम पंचायत घोषित हुई है। कहा कि जनता को जागरूक होकर सरकार की नीतियों, योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेना चाहिए। कहा कि अटल जी की कविताओं से प्रेरणा लेकर बाधाओं को पार कर आगे बढ़ते रहें। अपने पूर्वजों की जमीन को न बेचें, बाधाओं से डर कर हिम्मत न हारें,बल्कि उनका सामना कर भावी पीढी को विरासत में अच्छी व्यवस्था दें
मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि ‘‘सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर 2022‘‘ के अंतर्गत सुराज दिवस के अवसर पर आज जनपद के 09 विकास खण्डों के अन्तर्गत 59 ग्राम सभाओं में चौपाल लगाकर अधिकारियों द्वारा ग्रामवासियों के विभिन्न मुद्दों/समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया जा रहा है।
इस मौके पर निदेशक पंचायती राज उत्तराखण्ड शासन बंसीधर तिवारी, सयुंक्त निदेशक पंचायती राज आर के इन त्रिपाठी, तहसीलदार नरेंद्रनगर अयोध्या प्रसाद उनियाल,डीपीआरओ एम एम खान, ग्राम प्रधान सुनीता भट्ट सहित संबंधित अधिकारी एवं ग्रामवासी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *