भारी विरोध के चलते तुंगनाथ क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने गई प्रशासन की टीम बैंरग लौटी

 220 total views

क्रान्ति मीडिया@ रुद्रप्रयाग। पर्यटक स्थल तुंगनाथ क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने पंहुची प्रशासन की टीम को स्थानीय महिलाओं के भारी विरोध का सामना करना पडा। भारी संख्या में लोग तुंगनाथ पहुंचे। सैकडो की संख्या में पहुचीं महिलाओं व प्रशासन के बीच खूब नोंक झोक हुई, मौके की नजाकत को देखते हुये प्रशासन को बैरंग लौटना पडा।

गौरतलब है कि तुंगनाथ क्षेत्र  में अपना रोजगार संचालित कर रहे स्थानीय लोगों को अतिक्रमण के नाम पर जिला प्रशासन उजाड़ने में लगा हुआ है,  रोजगार उजाडे जाने से  आक्रोशित लोगों ने विरोध किया । व्यापारियों, एंव महिलाओं ने जेसीबी मशीनों पर चढ़कर अतिक्रमण हटाने का कड़ा विरोध कर प्रदेश सरकार व क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।उपजिलाधिकारी द्वारा तीन दिन का समय देने के बाद ही मामला शान्त हो पाया। स्थानीय लोगों का कहना था कि सरकार जहां एक ओर मैदानी क्षेत्रों के नाले खालों में बसे लोगों की बस्तियों को नियमित करने को आतुर है वहीं राज्य के पर्वतीय क्षेेत्र के बेरोजगार नौजवानों की रोजी-रोटी पर बुल्डोजर चला रही है। गुस्साए लोगों का कहना है सरकार की इस दोहरी नीति का सभी क्षेत्रवासी जमकर विरोध करेंगे।

बृहस्पतिवार को  तुंगनाथ घाटी के विभिन्न यात्रा पड़ावों पर अतिक्रमण हटाने पहुंची तहसील, पुलिस प्रशासन व वन विभाग की टीम को स्थानीय लोगों का भारी विरोध झेलना पडा। आंदोलनकारियों के तेवर देखते हुये प्रशासन की टीम को बैरंग लौटना पड़ा।  इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों ने तुंगनाथ पहुँच कर प्रभावित व्यापारियों को अपना समर्थन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *