ट्रेन की टक्कर से हाथी की माैत

 235 total views

लालकुआं। मालगाड़ी की चपेट में आने से नैनीताल उधमसिंह नगर सीमा पर एक हाथी की दर्दनाक मौत हो गई। रेलवे एवं वन विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस ट्रैक पर पहले भी हाथियों की मौत हो चुकी है। उसके बाद रेलवे व वन महकमे में ट्रेन धीमी चलाने की सहमति बनी थी।

जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह लालकुआं रेलवे स्टेशन से एक मालगाड़ी बरेली को गिट्टी ले जा रही थी। प्रातः तड़के 4:30 बजे लालकुआं उधम सिंह नगर जनपद के बॉर्डर पर सुभाष नगर के समीप मालगाड़ी की चपेट में आने से रेलवे ट्रैक को पार कर रहे हाथी की मौत हो गई। मौके पर दिख रहे निशान को देखकर लग रहा है की मालगाड़ी हाथी को करीब 130 मीटर तक घसीट कर ले गई। सूचना के बाद वन विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। रेलवे के मुख्य यातायात निरीक्षक काठगोदाम मोहन राम और बहेड़ी के पीडब्ल्यूआई नीतीश कुमार तथा तराई पूर्वी वन प्रभाग गोला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी आर पी जोशी दलबल सहित मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *