पर्यावरणविद् जुगलान बने नगर निगम ऋषिकेश के ब्रांड एम्बेसेडर

 417 total views

  • पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता जनजागरूकता  कार्यों  में सहयोग को देख हुआ मनोनयन
  • जुगलान को ब्रांड एम्बेसेडर बनाए जाने पर सामाजिक, राजनैतिक, व्यवसाई एवं शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों ने जताया हर्ष

चित्रवीर क्षेत्री@ ऋषिकेश।
पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुके पर्यावरण प्रेमी व जिला गंगा सुरक्षा समिति के नामित सदस्य खदरी श्यामपुर निवासी  विनोद जुगलान को स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत नगर निगम ऋषिकेश का नामित ब्राण्ड एम्बेसडर नियुक्त किया गया है।

यह नियुक्ति उनके द्वारा निरन्तर पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता जनजागरूकता के कार्यों को देखते हुए की गई है। नियुक्ति पत्र में नगर निगम ऋषिकेश के नोडल अधिकारी सहायक नगर आयुक्त चन्द्र कान्त भट्ट ने बताया जुगलान के द्वारा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में किए गए पर्यावरण संरक्षण एवं जनजागरूकता के कार्यक्रमों के साथ साथ केन्द्र व राज्य सरकार सहित स्थानीय निकाय स्तर के स्वच्छता,वायु सुधार के आयोजनों में विशेष सहयोग दिया जाता रहा है।

जुगलान के नगर निगम के ब्रांड एम्बेसेडर बनने से पर्यावरण के संरक्षण व शुद्धता कार्यों में उनके अनुभवों का लाभ नगर निगम ऋषिकेश को मिलेगा।

ऋषिकेश की महापौर अनीता ममगाईं ने बताया कि आगामी 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़े के कार्यक्रम में नवनियुक्त ब्राण्ड एम्बेसडर पर्यावरण विद विनोद जुगलान के मार्गदर्शन में आयोजित किए जाएँगे।

गढ़वाल महासभा के प्रान्तीय अध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी, नालन्दा शिक्षण संस्थान प्रबंधक महावीर उपाध्याय, वैष्णवाचार्य शिव स्वरूप नौटियाल, शिक्षाविद जनार्दन कैरवान, देवेंद्र सिंह कण्डारी, रोशन उपाध्याय, राय सिंह भण्डारी, ग्राम प्रधान संगीता थपलियाल, पूर्व ग्राम प्रधान सरोप सिंह पुण्डीर, उत्तम सिंह असवाल, दीपक दरगन व नीलम चमोली आदि ने जुगलान को ब्रांड एम्बेसेडर बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *