मेले हमारी संस्कृति व सभ्यता के वाहक-सुबोध

 728 total views

देव संस्कृति, देशभक्ति व विभिन्न संस्कृतियों की झांकियों ने मोहा दर्शकों का मन

वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर। मार्च पास्ट, छोलिया, गढ़वाली और जौनसारी नृत्य और स्कूली बच्चों की शानदार झांकियों के साथ ही प्रथम नवरात्र पर आठ दिवसीय 46 वें श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का रंगारंग आगाज हो गया। छात्र-छात्राओं और 40वीं पीएसी हरिद्वार के जवानों की झांकियां देखने लायक थी।
सोमवार को मुख्य अतिथि वन मंत्री सुबोध उनियाल ने 46वें श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का रामलीला मैदान में शुभारंभ करते हुए कहा कि मेले हमारी संस्कृति और सभ्यता के वाहक हैं, इन्हें अक्षुण्ण बनाए रखना हम सब का नैतिक दायित्व और कर्तव्य है।
उन्होंने कहा यह मेला महज मनोरंजन का साधन ही नहीं बल्कि धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगा। उन्होंने विशिष्ट अतिथि मेले के संस्थापक अध्यक्ष और सेवानिवृत्त डीएम सुरेंद्र सिंह पांगती का स्वागत किया।तथा पाँगती जी से मेले का ध्वजारोहण कराया।


उनियाल ने लोगों को नवरात्रि और ऐतिहासिक मेले की बधाई दी। कहा कि मेले सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखने के साथ मनोरंजन के साधन भी हैं। इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को खेल और संस्कृति के क्षेत्र में युवाओं को नए अवसर उपलब्ध कराना है। सौभाग्य की बात है कि 1974-75 में तत्कालीन डीएम एसएस पांगती ने मेले की शुरुआत की थी, वह आज हमारे बीच हैं। मेला आयोजन के पीछे उनका उद्देश्य था कि क्षेत्रवासियों को मनोरंजन का मंच मिले और खेल के क्षेत्र में नई प्रतिभा आगे आयँ।
इन 46 वर्षो में मेले में कई बार मुख्यमंत्री, केंद्रीय और सूबे के मंत्री पहुंचे हैं। जिनसे क्षेत्र को पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय, मंडी परिषद, केंद्रीय विद्यालय और लॉ कॉलेज, महाविद्यालय जैसी सौगात मिली है। मेला समिति अध्यक्ष/पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए मेले के सफल आयोजन में सहयोग देने की अपील की।
झांकियों के निरीक्षण व अवलोकन के बाद मुख्य अतिथि सुबोध उनियाल, विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र सिंह पाँगती, पालिका अध्यक्ष व मेला अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार, जिलाधिकारी सौरभ गहरवार व उप जिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी ने परिसर में लगे विभिन्न विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया।


इस मौके पर डीएम डा.सौरभ गहरवार, ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र सिंह भंडारी, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी, पूर्व प्रमुख वीरेंद्र कंडारी, मंडी परिषद के अध्यक्ष वीर सिंह रावत, डा.प्रमोद उनियाल, सीएमओ डॉ.संजय जैन,भाजपा नेत्री रेखा राणा, विवेक उनियाल,महेश गुसाईं,रमेश असवाल, शरपाल सिंह भंडारी आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
मेला का संचालन महेश गुसाईं और रमेश असवाल ने किया। कैबिनेट मंत्री उनियाल ने बोर्ड परीक्षा के चार मेधावी और विज्ञान महोत्सव में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व उन्होंने कुंजापुरी मेले में जाकर पूजा-अर्चना कर क्षेत्र और प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *