पूर्व विधायक ओम गोपाल ने भरा कांग्रेसियों में जोश

 589 total views

  • भू-कानून,कर्मचारियों की समस्याओं सहित निकाय चुनाव,बेरोजगारी,भ्रष्टाचार, महंगाई सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा

 

वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।

स्थानीय निकाय चुनाव व पंचायत चुनाव को देखते हुए धीरे-धीरे चुनाव की सरगर्मियां न सिर्फ देखने और सुनने को मिल रही हैं, बल्कि चुनाव में भाग्य आजमाने की तैयारी में जुटे छुट भैया नेता भी,समय की नब्ज पर हाथ रखने में कोई कंजूसी नहीं कर रहे हैं,वे भी दबी जुवां से गली मोहल्ले से लेकर चाय की चुस्की लेते हुए दुकानों में भी इसकी सुगबुगाहट करते देखे व सुने जा सकते हैं।

इसी उद्देश्य को लेकर राजनीतिक दलों की बैठकें अब धीरे-धीरे सभी जगह होनी शुरू हो गई हैं।

शुक्रवार को पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत की मौजूदगी में नरेंद्रनगर स्थित नेगी भवन में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत की मौजूदगी से कांग्रेसियों के चेहरों पर ना सिर्फ रौनक दिखाई दे रही थी, बल्कि उनके चेहरों पर उत्साह व जोश भी दिखाई दे रहा था।

पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि देश में कांग्रेस शासन काल में, जो आपसी भाईचारे की मजबूत नींव पड़ी, उसी का प्रतिफल है कि अनेकता में एकता की जीती जागती मिसाल आज भी भारत में ही कायम है।

इसीलिए भारत आज भी एकता का संदेश देने वाले देशों में विश्व का सिरमौर माना जाता है।

उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से कहा कि जब जन सेवा के लिए कदम अपने घर की देहलीज से बाहर निकाल दिये, तो फिर मन मंदिर में विकास के जुनून को लेकर आगे बढ़ने वाले कदम लाख बाधाओं के ,आने पर भी डगमगाने नहीं चाहिए।

पूर्व विधायक ने कहा कि प्रदेश में भू-कानून, मौजूदा व सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं के अलावा, बढ़ती बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, कमरतोड़ महंगाई, महिला सुरक्षा, ठेकेदारी टेंडर व विकास कार्यों में पारदर्शिता व समता मूलक सिद्धांत के लिए कांग्रेस कमर कस चुकी है।

अन्याय के खिलाफ न्याय के मुद्दों को लेकर कांग्रेस के बढ़ते कदम लक्ष्य हासिल करके ही दम लेंगे।

इस मौके पर पूर्व पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा, जयपाल सिंह नेगी, विक्रम सिंह कैन्तुरा, सूरत सिंह आर्य, नगर कांग्रेस अध्यक्ष मनवीर सिंह नेगी व राजेंद्र सिंह गुसाईं ने भी बैठक में अपने महत्वपूर्ण सुझाव रखे।

इस मौके पर पारित प्रस्तावों में कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल किए जाने, सेवानिवृत कर्मचारियों की ओपीडी व गोल्डन कार्ड मामले निपटाए जाने के मुद्दों को मांगों में शामिल करना तथा महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, अनुसूचित जाति महिला तथा पुरुष मोर्चा का गठन करने का निर्णय लिया गया है। पार्टी की रीति-नीति को भी जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया है।

इस मौके पर कांग्रेस जागरूकता सेल का गठन किया गया है जिसमें मनवीर सिंह नेगी, सूरत सिंह आर्य,राजेंद्र सिंह राणा, मानवेंद्र रांगड़,जयपाल सिंह नेगी, राजेंद्र गुसाईं तथा विक्रम कैन्तुरा शामिल हैं।

इन सभी को दायित्व सौंपा गया है कि प्रत्येक व्यक्ति एक वार्ड में 10 व्यक्तियों का बूथ सेल का गठन करेगा।

बैठक में श्यामलाल सैलानी, नारायण वालेस, मस्तराम, सुंदरलाल, गोपाल राणा व भाग सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *