366 total views
Uttarakhand latest news देहरादून । उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Ramesh Pokhriyal Nishank) को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने (JP Nadda) दिल्ली तलब किया है। जिसके काद निशंक रविवार सुबह दिल्ली के लिए रवाना हो गएहैं।
निशंक ने दिल्ली बुलाए जाने की पुष्टि की है इधर, निशंक के दिल्ली रवाना होते ही तरह-तरह की चर्चाएं हैं। लोग इसके अलग-अलग मायने निकाल रहे हैं। हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि निशंक को दिल्ली किस कारण बुृलाया गया है।