349 total views
पिथौरागढ़। जिले के गणाई गंगोली तहसील के गुणाकीटान गांव में एक घर में गैस सिलेंडर में रिसाव के कारण विस्फोट हो गया जिसमें सात लोग झुलस गये जिनमें से दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार जगदीश चंद्र भट्ट के मकान में एक नेपाली मूल का परिवार रहता था। रात को परिवार के सभी सात लोग सोये हुए थे। इस दौरान रसोई गैस के सिलेंडर में रिसाव होने लगा। मंगलवार की सुबह जब परिवार के लोगों ने बिजली के स्विच आन किया तो घर में तेज धमाका हो गया। बताया जा रहा है कि गैस सिलेंडर में तेज धमाके साथ विस्फोट हो गया। जिससे सात लोग घायल झुलस गए। घायलों में कमला, मन बहादुर, शारदा, संजना, वीरेन्द्र, कृष्णा व संजू शामिल हैं।
सभी घायलों को गणाई गंगोली प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जा गया । जहां से पांच लोगों को अल्मोड़ा बेस अस्पताल रेफर कर दिया गया है।