कीर्तिनगर व थत्यूड़ में स्वास्थ्य शिविर आयोजित

 305 total views

संदीप बेलवाल @नई टिहरी। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर बुधवार को विकासखण्ड कीर्तिनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कीर्तिनगर व विकासखण्ड जौनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थत्यूड़ में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये गये।
जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में जनपद के पीएचसी /सीएचसी में ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। इसी के तहत आज विकासखण्ड कीर्तिनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कीर्तिनगर व विकासखण्ड जौनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थत्यूड़ में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये गये। शिविरों में लोगों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण, डिजिटल हेल्थ आईडी, फैमली प्लानिंग, पोलियो औऱ डीपीटी वेक्सीन, डेंटल, ईएनटी, ब्लाइंडनेस कंट्रोल, आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं ब्लड टेस्ट आदि सुविधाओं का लाभ लिया गया। इस मौके पर खाद्य संरक्षा एवं औषधि विभाग द्वारा लोगों को खाद्य पदार्थाे में मिलावट की जांच परख की जानकारी देकर जागरूक किया गया। जिलाधिकारी ने क्षेत्रवासियों से इन स्वास्थ्य शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने की अपील की। सामु.स्वा.केन्द्र थत्यूड में आयोजित शिविर में लगभग 3605 लाभार्थियों द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाया गया। शिविर में 1090 लोगों का रजिस्ट्रेशन, 515 लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण एवं ट्रीटमेंट, 40 डिजिटल हेल्थ आईडी, 23 आयुष्मान कार्ड, 4 टेलीकन्सलटेंसन, 280 फैमली प्लानिंग, 14 ब्रेस्ट फीडिंग, 14 पोलियो औऱ डीपीटी वेक्सीन, 8 पीडियाट्रिक्स, 60 ट्यूबरक्लोसिस, 160 गायनोकॉलोजी, 27 डेंटल, 33 ईएनटी, 47 ब्लाइंडनेस कंट्रोल, 40 आयुर्वेद यूनानी, 30 होम्योपैथी एवं 128 लोगो द्वारा ब्लड टेस्ट आदि सुविधाओं का लाभ लिया गया। वहीं 115 लोगों को दवाईयां दी गयी।आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर आयोजित ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य शिविरों में दिनांक 21 अप्रैल को विकासखण्ड थौलधार के सामु.स्वा.केन्द्र छाम व विकासखण्ड प्रतापनगर के सामु.स्वा. केन्द्र प्रतापनगर में, 22 अप्रैल को विकासखण्ड जाखणीधार प्रा.स्वा.केन्द्र नन्दगांव में तथा 25 अप्रैल को विकासखण्ड नरेंद्रनगर के नगर पालिका भवन नरेंद्रनगर में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *