हिंदी शिक्षक नियुक्त नहीं,तो अंग्रेजी विभाग के तत्वावधान में हुआ हिंदी दिवस का आयोजन  

 1,473 total views

हिंदी भाषा की प्रतिष्ठा , सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है:  सरिता

वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।

पट्टी क्वीली के पोखरी स्थित बेलमती चौहान राजकीय महाविद्यालय में हिंदी शिक्षक की तैनाती न होने पर, महाविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के तत्वाधान में हिंदी दिवस का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर कॉलेज की प्रभारी प्राचार्य और कार्यक्रम की अध्यक्ष श्रीमती सरिता देवी ने कॉलेज के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हर वर्ष 14 सितंबर भारत को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है।

उन्होंने कहा कि यह दिन हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार का दिन है। हिंदी हमारे देश की सांस्कृतिक एकता को दर्शाती है। कहा कि आज विश्व के देशों का रुझान हिंदी सीखने की ओर है। इस पर देशवासियों और खासकर भारत का भविष्य कहे जाने वाले युवा पीढ़ी को गर्व महसूस होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदी दिवस न केवल हिंदी भाषा की प्रतिष्ठा का प्रतीक है, बल्कि यह देश की सांस्कृतिक एकता का भी प्रतीक भी है।

छात्र-छात्राओं को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 14 सितंबर 1949 को भारतीय संविधान सभा ने हिंदी को देवनागरी लिपि में भारत की राजभाषा के रूप में स्वीकार किया था और वर्ष 1953 से हर साल 14 सितंबर को गौरव के साथ देश में हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है।

इस अवसर पर डा०वंदना सेमवाल ने वर्तमान समय में हिंदी की आवश्यकता और महत्त्व पर सविस्तार से बताते हुए कहा कि हिन्दी भारत की आत्मा और पहचान है।

इस अवसर पर जैसमिन ,निकिता, अनीसा प्रियंका आदि छात्राओं ने हिन्दी भाषा पर कविताओं को सुनाते हुए, हिंदी राजभाषा की प्रति अपना रुझान व उत्सुकता को दर्शाया।

बताते चलें कि महाविद्यालय में कार्यरत हिंदी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 राम भरोसे के स्थानांतरण के फल स्वरुप, हिंदी में प्रतिस्थानी की अभी तक तैनाती न होने से हिंदी विषय के छात्र-छात्राओं की पढ़ाई निरंतर बाधित होती जा रही है।

क्षेत्रीय जनता व महाविद्यालय की प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ को विश्वास है कि छात्र-छात्राओं के भविष्य को देखते हुए, उच्च शिक्षा विभाग जल्द ही महाविद्यालय में हिंदी प्रोफेसर की नियुक्ति कर बच्चों की भविष्य निर्माण में अहम कदम उठाएगा।

इस अवसर पर डॉ० गणेश भागवत, डॉ० मुकेश सेमवाल, डॉ० बंदना सेमवाल, श्रीमती रचना राणा, श्रीमती रेखा नेगी, अंकित कुमार, मुकेश प्रसाद, अमिता, नरेश रावत, नरेंद्र बिजल्वाण, दीवान, श्रीमती सुनीता, मूर्ति लाल, जैसमिन ,निकिता, अनीसा प्रियंका, दिया व चांदनी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *