दोहरा हत्याकांड: पति ने पत्नी व सास पर पाटल से वार कर मौत के घाट उतारा

 289 total views

double murder in jaspur। जसपुर में पति ने घर में सो रही अपनी पत्नी और सास की पाटल से वार कर निर्मम हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मां-बेटी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया पुलिस हत्यारोपी की तलाश कर रही है।

रविवार को एक सूचना पर पुलिस मौहल्ला नत्था सिंह, पंडो वाला कुए के पास रहने वाले िनखल उर्फ सोनू पुत्र कैलाश नाथ वैद्य के घर पहुंची। घर में ताला लगा हुआ था। घर का ताला तोड़कर जब पुलिस भीतर पहुंची तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गयी। घर के एक कमरे में निखिल की 35 वर्षीय पत्नी निशू का शव पडा था जबकि दूसरे कमरे में नीशू की मां जयंती देवी की लाश पड़ी थी।

दोहरे हत्याकाण्ड की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयीं सूचना मिलने पर मृतका निशू के पिता वीर सिंह, भाई अशोक और बहन पिंकी भी वहां आ गये। मृतका के भाई अशोक ने बताया कि उसके जीजा िनखल उर्फ सोनू ने अपनी पत्नी निशू और सास जयंती देवी (55 वर्ष) की पाटल से वार कर हत्या की है। हत्या के बाद आरोपी अपने बच्चों को लेकर अपनी बहन के घर छोड़ कर फरार हो गया। हत्यारे ने घटना की जानकारी अपनी बहन सोनी को दी। सोनी ने जसपुर में अपने रिश्तेदार को फोन कर घटना के बारे में बताया तथा पुलिस को सूचना देने को कहा।

मृतका के पिता वीर सिंह ने बताया कि सोनू घर में अक्सर लड़कियां लेकर आता था। एक सप्ताह पहले वह घर में लड़की लाया था। इसको लेकर विवाद हुआ था। शनिवार रात को उसकी मां जयंती देवी अपनी बेटी के साथ जसपुर आई थी।दोनो की लाश देखकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने साक्ष्य जुटाकर जांच शुरू कर दी है।

शूट-बूट वाली टशन की जिंदगी जीता था आरोपी सोनू

घटना के बाद एएसपी चन्द्रमोहन, सीओ वीर सिंह नें मौके पर पहुंचकर अफसरो को निर्देश दिए।कोतवाल जेएस देउपा ने बताया कि शवों को पीएम के लिए भेजा गया है। बताया जाता है कि आरोपी ििनखल उर्फ सोनू की निशा के साथ दूसरी शादी हुई थी। पहली पत्नी से विवाद के कारण सोनू जेल भी गया था। जेल से बाहर आने के बाद सोनू ने ठाकुरद्वारा के गांव टांडा अफजल निवासी निशा से दूसरी शादी की थी। जिससे सोनू और निशा के दो बच्चे थे। मौहल्ले वाले बताते हैं कि आरोपी सोनू हमेशा शूट-बूट वाली टशन की जिंदगी जीता था। वह नई-नई कंपनियां और प्लान लेकर आता और लोगों को जोड़ता था। मंहगा चश्मा, टाई, मंहगी बाईक आदि उसके शौक थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *