कुर्मी महासभा ने फैक्ट्री प्रबंधन पर कार्यवाही की मांग को दिया ज्ञापन

 193 total views

मुजाहिद अली
सितारगंज। रुद्रपुर कुर्मी महासभा के संस्थापक एवं केंद्रीय अध्यक्ष सौरभ गंगवार ने आज एक ज्ञापन उप श्रम आयुक्त को दिया, सौरभ गंगवार ने बताया कि सतपाल व उसका परिवार नारायण कॉलोनी ट्रांजिट कैंप रूद्रपुर में पिछले करीब 12 बर्षो से किराए पर रह रहा हैं, सत्यपाल पुत्र लालता प्रसाद  सेक्टर नंबर 11 सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री में हेल्पर पद पर कार्य कर रहा था फैक्ट्री में कार्य करते समय सत्यपाल का स्वास्थ्य खराब हो गया जिस पर सत्यपाल ने सुपरवाइजर से गेट पास मांगा परंतु प्रार्थी को गेट पास नहीं दिया व एक गोली लाकर प्रार्थी को खिला दी जिसे खाते ही प्रार्थी का स्वास्थ्य और अधिक खराब हो गया और वह मशीन पर गिर गया जिस कारण प्रार्थी पूरी तरह से पैरालाइज हो गया टैक्सी वालों ने सत्यपाल को बरेली सरन हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया उसके बाद फैक्ट्री ने सत्यपाल को उपचार के लिए किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता नहीं की तब सत्यपाल ने स्वयं ही अपना इलाज कराया है जिसमें प्रार्थी का कुल खर्च लगभग ₹500000 हो गया है सत्यपाल ने एएसआई में इलाज के लिए प्रार्थना पत्र दीया तब पता चला कि फैक्ट्री प्रबंधन व ठेकेदार ने सत्यपाल का एस. आई. मात्र 6 महा का ही जमा किया है जबकि सत्यपाल ने 8 वर्ष फैक्ट्री में काम किया है अब ठेकेदार व फैक्ट्री के उच्च अधिकारी गण सत्यपाल को गालियां देते हैं और कहते हैं कि जा तुझे कुछ नहीं मिलेगा आधी सैलरी तुझे दे रहे हैं इससे ज्यादा कुछ नहीं दे सकते

केंद्रीय अध्यक्ष सौरभ गंगवार ने सत्यपाल को गाली गलौच करके मानसिक व शारीरिक रूप से अपाहिज करने वाले ठेकेदार व फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही वा सत्यपाल को इलाज एवं उसके परिवार के भविष्य के लिए आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है!
ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष सौरभ गंगवार,मुकेश गंगवार,पुष्पा,सोमपाल,राहुल मौर्य,आकाश,अमित,पूनम,पारुल मौर्य,भजन लाल,राजेश मौर्य,वनीता देवी,सतपाल शर्मा, विमल सिंह,राहुल मौर्य आदि लोग मौजूद थे!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *