339 total views
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के नामांकन की अंतिम तिथि इस वर्ष 15 सितंबर तय की गई है।
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने बुधवार को यहां बताया कि बच्चों की ऊर्जा, दृढ़ संकल्प, क्षमता, जोश और उत्साह की सराहना करने के लिए हर वर्ष प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्रदान किये जाते हैं।
पीएमआरबीपी के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन पोर्टल https://awards.gov.in पर स्वीकार किए जाते हैं। 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है,जिसकी अन्तिम तिथी 15 सितम्बर है।
मंत्रालय के अनुसार 18 वर्ष की आयु का कोई भारतीय नागरिक और भारत में निवास करने वाला बच्चा इस पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकता है। आयु का निर्धारण आवेदन या नामांकन की प्राप्ति की अंतिम तिथि तक से मान्य होगा। पुरस्कार के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल पर नामांकन जमा किया जा सकता है।