534 total views
सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर गजा में श्रद्धांजलि सभा आयोजित
नरेंद्रनगर। देश की तीनों सेनाओं के प्रमुख सीडीएस बिपिन रावत के निधन पर लगातार श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन जारी है।
विदित हो कि सीडीएस बिपिन रावत तथा उनकी पत्नी मधुलिका रावत व 11 अन्य सेना के अफसरों के विगत 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश होने पर वे मौत के गाल में समा गए थे।
लगभग 7 पट्टियों के केंद्रीय स्थल गजा में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बडी़ संख्या में क्षेत्र के लोगों ने हिस्सा लिया तथा तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में काल के मुंह में समा गए सीडीएस बिपिन रावत सहित सभी को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस मौके पर क्षेत्र के पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने इस दुर्घटना पर दुख जताते हुए कहा कि सीडीएस बिपिन रावत की मौत पर पूरा देश शोक संतप्त और स्तब्ध है। पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत ने कहा देश के पहले सीडीएस बिपिन रावत देशभक्ति से ओतप्रोत थे।
देश की रक्षा करते हुए उन्होंने समय-समय पर दुश्मनों को सबक सिखाया। देश हित में दृढ़ फैसलों को लेने, मुश्किल हालातों में बखूबी काम करने,ऊंची पहाड़ियों में युद्ध कला में माहिर तथा भारतीय सेना का आधुनिक करण करने के लिए उन्हें सदैव याद किया जाता रहेगा।
इस मौके पर अखिल भारतीय पंचायत विकास संगठन के प्रवक्ता वाचस्पति रयाल ने कहा की पहाड़ की माटी में जन्मे,देश की सीमाओं पर राष्ट्र के लिए समर्पित इस जांबाज योद्धा की प्रेरणा देशवासियों के युवाओं को देश की रक्षा के लिए सदैव प्रेरित करती रहेगी।
श्रद्धांजलि देने वाले वक्ताओं में नैन सिंह चौहान,मामराज सिंह रावत, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल सिंह भंडारी,राजेन्द्र सिंह पुंडीर पूर्व जिला पंचायत सदस्य,किशोर सिंह रावत,संजय असवाल,कमल सिंह चौहान,विनय रणाकोटी,जितेंद्र सिंह सजवाण,उम्मेद सिंह सजवाण,राजेन्द्र सिंह चौहान,राजेन्द्र गुसाईं ,राकेश सिंह गुसाईं सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
सी डी एस जनरल विपिन रावत सहित हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु के गाल में समाये सभी 13 लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बीच-बीच में विपिन रावत अमर रहे के नारे भी गूँजते रहे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नैन सिंह चौहान व संचालन पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल भंडारी ने किया।