447 total views
कांग्रेस विधायक काजी मोहम्मद निजामुद्दीन की संपत्ति पिछले पांच साल में 21.30 करोड़ से बढ़कर 32.10 करोड़ हुई
हल्द्वानी। भले ही आम आदमी की आमदमी में कुछ खास बढ़ोतरी न हो रही हो लेकिन उत्तराखंड में माननीयों की संपत्ति में भारी इजाफा हुआ है। जी हां एडीआर की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है।
एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफाम्र्स (एडीआर) ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के संबंध में तीसरी रिपोर्ट जारी की है, जिसमें 2022 में दोबारा चुनाव लड़ने वाले 51 माननीय विधायकों के शपथपत्रों का विश्लेषण किया गया । रिपोर्ट में सामने आया कि बीते पांच बरस में उत्तराखंड में महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य की संपत्ति में सबसे अधिक 12.42 करोड़ की बढ़ोतरी हुई। जिसके बाद रेखा आर्य 12.78 करोड़ से अब 25.20 करोड़ की मालकिन बन गई । उधर कांग्रेस के विधायक काजी मोहम्मद निजामुद्दीन की संपत्ति पिछले पांच साल में 21.30 करोड़ से बढ़कर 32.10 करोड़ हो गई है ।
एडीआर के स्टेट कोआर्डिनेटर मनोज त्यागी ने बताया कि हम मतदान के लिए जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से कार्य करते हैं। उत्तराखंड चुनाव के संबंध में दो रिपोर्ट जारी कर चुके हैं और अब तीसरी रिपोर्ट में 2022 में भी चुनाव लडऩे वाले 2017 में जीते 51 विधायकों का संपत्ति रिकार्ड शामिल किया गया है। सभी विधायकों की संपत्ति औसत तीन से 740 फीसदी बढ़ गई।
भारतीय जनता पार्टी के 40 विधायकों की संपत्ति में 49.18 प्रतिशत, कांग्रेस के 10 विधायकों की 47.47 प्रतिशत व इस बार निर्दल लड़ रहे विधायक राजकुमार ठुकराल की संपति में 258.28 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।