437 total views
Morari Bapu भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पूज्य मोरारी बापू ने आज कहा की लता दीदी को मैं अपने मंच से और 170 देशों में रामकथा सुनने वाले सभी श्रोताओं की ओर से श्रद्धांजलि देता हूं। बापू ने कहा की, लता दीदी की आवाज वैकुंठ की याद दिलाती है।
मैं वैकुंठ शब्द का प्रयोग समझ के साथ करता हूं क्योंकि वैकुंठ का संगीत सत्त्वप्रधान है। मैं उनके निर्वाण को प्रणाम करता हूं। सुर एवं स्वर की अद्भुत साधक अब हमारे बीच नहीं है लेकिन उनका संगीत हमारे साथ रहेगा। मैं एक बार फिर आपके विदा होने पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।