तोता घाटी के पास ऋषिकेश- बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग चट्टान टूटने से अवरुद्ध

 260 total views

वाचस्पति रयाल

नरेंद्रनगर। एक बार फिर से ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग (एन एच 58) तोता घाटी के पास सड़क पर चट्टान गिरने से अवरुद्ध हो गया है।
काफी देर तक दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही।
प्रशासन और पुलिस को जैसे ही चट्टान टूटने और मलबे से सड़क बंद होने की सूचना मिली उन्होंने तत्काल मौका मुआयना किया और और वेदर कंस्ट्रक्शन कंपनी को सड़क से मलबा हटाने के निर्देश दिए।
सड़क पर मलवा इतनी भारी मात्रा में है कि आज देर रात तक सड़क खुलने की संभावना जताई जा रही है।
और विशाल बोल्डरों के गिरने से खुलने की कम संभावना को देखते हुए प्रशासन ने ट्रैफिक का रूट ऋषिकेश-भद्रकाली-नरेंद्रनगर-खाड़ी-गजा-चाका होते हुए देवप्रयाग की ओर डायवर्ट कर दिया है।
बता दें कि बीआरसी से लेकर व्यासजी से लेकर तोता घाटी तक 7 किलोमीटर का क्षेत्र बरसात के इन दिनों में बेहद संवेदनशील है।
तोता घाटी का मजबूत पहाड़ जेसीबी मशीन से ना तोड़े जाने के कारण केंद्र सरकार ने ब्लास्टिंग की अनुमति दी थी।
महीनों तक इस क्षेत्र में ऑल वेदर रोड चौड़ीकरण के नाम पर ब्लास्टिंग दागे जाते रहे, जिस वजह से ही इस क्षेत्र में समूचा पहाड़ अंदर तक हिल चुका है, जो बरसात के दिनों में लोगों की जान पर आफत बनकर टूट रहा है।
पहाड़ से बोल्डर गिरने के कारण इस क्षेत्र में कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं।
उधर कीर्ति नगर के उप जिला अधिकारी अजयवीर सिंह का कहना है कि जब तक रोड पर से पूरी तरह बोल्डर और मलबा नहीं हटाया जाता तब तक वाहनों की आवाजाही मुमकिन नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *