दोगी क्षेत्र के बल्दियाखान गांव को NIFTEM ने लिया गोद

 7,499 total views

  • टीम ग्रामीणों को दे रही है उद्यमिता कौशल विकास का प्रशिक्षण

 

वाचस्पति रयाल @नरेंद्रनगर। हरियाणा राज्य के सोनीपत जिले के कुंडली में स्थित राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी उद्यमशीलता एवं प्रबंधन संस्थान (NIFTEM) की टीम इन दिनों पट्टी दोगी क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों और वहां स्थित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को स्वावलंबन की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए, उद्यमिता कौशल विकास का प्रशिक्षण दे रही है।

बताते चलें कि उक्त संस्थान भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय के अंतर्गत ही संचालित है।

हरियाणा के कुंडली स्थित (NIFTEM) रा०खा०प्रौ०उ० एवं प्र०संस्थान से यहां पहुंचे प्रशिक्षण दल में प्रशिक्षक डॉक्टर अमन दुआ एवं डॉक्टर अंकुर कुमार के अलावा संस्थान के 18 एमटेक के छात्र शामिल हैं।

प्रशिक्षक डॉ० अमन दुआ और डॉ० अंकुर कुमार ने बताया कि उनकी टीम पट्टी दोगी क्षेत्र के अनेकों गांवों के ग्रामीण काश्तकारों व विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को उद्यमिता कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर स्वावलंबी बनाना चाहते हैं। टीम द्वारा समझाया जा रहा है कि आर्थिकी की तंगी से जूझ रहे ग्रामीण व रोजी-रोटी की तलाश में भटकते युवक-युवतियां स्वावलंबन की दिशा में कैसे आगे बढ़ें।  उद्यमिता कौशल विकास को जीवन का बेहतरीन लक्ष्य समझकर वे स्टार्टअप के जरिए, किस तरह से स्वावलंबी बनकर,ना सिर्फ अपनी आजीविका चला सकते हैं, बल्कि वे औरों को भी रोजगार देने योग्य बन सकते हैं। डॉक्टर अमन दुआ और अंकुर कुमार ने बताया कि 20 से 29 दिनों तक चलाए जा रहे कैंप प्रशिक्षण में ग्रामीण और क्षेत्र के युवक-युवतियां प्रशिक्षण में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। बताया कि प्रशिक्षण में हिस्सा ले रहे ग्रामीणों का उत्साह व दिलचस्पी को देखते हुए (NIFTEM) ने बल्दियाखान गांव को गोद ले लिया है।

बल्दियाखान,लोरसी ग्राम पंचायत का गांव है,जो गूलर के समीप स्थित है। ग्रामीणों को बताया जा रहा है कि वे स्थानीय उत्पाद (मिलेट्स) को बड़ी मात्रा में उत्पादित करके, किस तरह से सरकारी स्कीमों से जुड़कर वे प्रोसेसिंग, पैकेजिंग व मार्केटिंग जैसी क्रिया पद्धति को बखूबी अंजाम देते हुए, स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।

(NIFTEM) टीम द्वारा चलाए गए प्रभावशाली प्रशिक्षण कार्यक्रम में गांव की सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक स्थितियों में महत्वपूर्ण सुधार की दिशा में काम करने का ग्रामीणों ने संकल्प लिया।

टीम ने गांव की जनसांख्यकी पर्यावरण तथा स्थलाकृति का सर्वेक्षण करते हुए,वहां की संस्कृति, जीवन शैली, खेती और निर्माण तकनीकों का अध्ययन करने के साथ क्षेत्र के प्राथमिक और इंटर कॉलेजों में भी गाइडेंस प्रशिक्षण कैंप आयोजित किया और छात्र-छात्राओं को उद्यमिता के क्षेत्र में करियर के अवसरों के प्रति जागरूक किया।

निफ्टिम के छात्रों ने क्षेत्र में हल्दी, अदरक, मंडुवा,झंगोरा व चौलाई जैसे उत्पादों को बढ़ावा देने तथा बाजार तक विपणन व्यवस्था पर ग्रामीणों के साथ महत्वपूर्ण चर्चा की।

उधर क्षेत्र के जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता व भाजपा के मंडल महामंत्री रमेश सिंह पुंडीर ने निफ्टिम की टीम के लोयल गांव व कालेज में आमंत्रित कर, कार्यक्रम आयोजित कराया।

प्रशिक्षण टीम ने भारी संख्या में कैंप में उपस्थित ग्रामीण महिला- पुरुषों तथा युवक-युवतियों को उद्यमिता कौशल विकास के बारे में विशेष जानकारियां दी और बताया कि कैसे आर्थिकी के क्षेत्र में स्वावलंबी बन जा सकता है। रमेश पुंडीर ने प्रशिक्षण कैंप में शिरकत करने वाले क्षेत्र वासियों और प्रशिक्षण दे रही टीम का क्षेत्र की ओर से आभार व्यक्त किया।

इस दौरान प्रशिक्षण कैंपों में भाजपा मं० महामंत्री रमेश सिंह पुंडीर के अलावा क्षेत्र की सामाजिक कार्यकर्त्री विमला देवी रयाल, प्रधानाचार्य डॉक्टर छाया चतुर्वेदी, विजय कुमार पुरुषोत्तम रतूड़ी,डॉक्टर गुंजन जैन, बिश्म्भर दत्त मेमोरियल अंग्रेजी स्कूल के डायरेक्टर योगेश मैठाणी, अनिल चौहान, रेशमा देवी, सुलोचना देवी, सुनीता देवी, रामेश्वरी देवी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *