130 total views
देहरादून।
लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़ने के बाद अब फलों आैर सब्जियों के दामों में भी उछाल देखने को मिल रहा है। सब्जियों की बात करें तो इसमें टमाटर और प्याज भी आम आदमी को रुला रहे हैं। आवक घटने और परिवहन महंगा होने को दाम बढ़ने का कारण बताया जा रहा है। साथ ही नवरात्र के बहाने फुटकर व्यापारियों की मनमानी के कारण फल-सब्जियों के दाम उछाल पर हैं। इन दिनों दून में फल-सब्जी के दाम आसमान छू रहे हैं।
बताया जा रहा है कि आवक घटने के कारण ही दामों में बेतहासा वृिद्ध दिखाई दे रही है। हालांकि, परिवहन महंगा होने के कारण भी दाम में इजाफा हुआ है।
आईये हम आपको सब्जियों और फलों के दामों से रूबरू कराते हैं।
(भाव रुपये प्रति किलो में)
थोक थाव, फुटकर भाव
प्याज, 16-25, 35- 40
टमाटर, 18-24, 40-60
गोभी, 12-15, 20-25
भिंडी, 09-11, 15-20
बींस, 15-20, 30-50
मटर, 60-45, 60-80
करेला, 10-12, 20-30
शिमला मिर्च, 22-26, 35-40
अनार, 45-50, 80-100
संतरा, 25-30, 40-60
सेब, 42-50, 80-100
पपीता, 25-28, 40-60