नरेन्द्रनगर महाविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई ने लहराया परचम

 1,045 total views

  • अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सचिव पद पर एनएसयूआई ने किया कब्जा, जबकि कोषाध्यक्ष व सह सचिव पर अभाविप ने मारी बाजी

वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।
राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई के नितिन नेगी ने अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया एवं सचिव पद पर प्रिया धमान्दा ने। वहीं सह- सचिव के पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयुष नेगी तथा वंदे मातरम के विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पद पर तुषार पंवार विजय हासिल करने में सफल रहे।

निर्वाचन अधिकारी डॉ नताशा ने चुनाव परिणामों की घोषणा की,तो मुख्य निर्वाचन अधिकारी व प्राचार्य प्रो० राकेश कुमार उभान ने विजयी प्रत्याशियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

बताते चलें कि उपाध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध चयन के बाद अध्यक्ष, सचिव,सह-सचिव तथा यू आर के 4 पदों के लिए प्रत्येक पद पर 2 प्रत्याशियों सहित कुल 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे।

अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के नितिन नेगी ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तेजस तड़ियाल को 40 मतों के अंतर से हराया,नेगी को 142 व तड़ियाल को 102 मत हासिल हुए, जबकि सचिव पद पर एनएसयूआई की प्रिया धमांदा ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विकास नेगी को 60 मतों के अंतर से परास्त किया, प्रिया को 152 और विकास को 92 मत प्राप्त हुए, वहीं सह सचिव के पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयुष नेगी ने एनएसयूआई की साक्षी बगियाल को 22 मतों के अंतर से शिकस्त दे डाली, नेगी को 133 व साक्षी को 111 मत पड़े।
जबकि विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के पद पर वंदे मातरम के तुषार पंवार ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जय शर्मा को 48 मतों के अंतर से हराया, पंवार को 146 और शर्मा को 98 मत प्राप्त हुए।

उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष के पदों पर एक-एक प्रत्याशी के नामांकन होने से उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
कोषाध्यक्ष के पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की गायत्री को तथा उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई की मोनिका को निर्विरोध घोषित किया गया।

मतदान प्रक्रिया में 326 पंजीकृत छात्र-छात्रों में से 245 छात्र- छात्राओं ने अपने मतों का प्रयोग किया।
मतगणना अधिकारी डा०राज पाल सिंह रावत की देख रेख में मतगणना का कार्य प्रारंभ हुआ।
मतगणना की पारदर्शिता के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अलावा प्रशासन की ओर से तहसीलदार नरेंद्रनगर अयोध्या प्रसाद उनियाल , आंतरिक मतगणना पर्यवेक्षक डॉ आशुतोष शरण, थाना अध्यक्ष गोपाल दत्त भट्ट एवं प्राचार्य प्रो०राजेश कुमार उभान चुनाव प्रक्रिया पर अपनी नजर बनये हुए थे।

निर्वाचन की इस संपूर्ण प्रक्रिया में विद्यालय के आंतरिक प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन का कार्य प्रशंसनीय रहा।
चुनाव परिणामों की घोषणा के तुरंत बाद,विजयी प्रत्याशियों द्वारा विजय जुलूस तथा पटाखों की आतिशबाजी के बीच जिंदाबाद के नारे लगने लगे। चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गए।

निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर नताशा तथा मुख्य चुनाव अधिकारी व कॉलेज के प्राचार्य प्रो० राजेश कुमार उभान द्वारा विजयी प्रत्याशियों के घोषणा के बाद, उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

विभिन्न पदों पर जीत दर्ज करने वाले पदाधिकारियों ने नरेंद्रनगर मुख्य बाजार में जुलूस निकालते हुए जबरदस्त नारे बाजी की।
अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सचिव पदों पर एनएसयूआई ने, कोषाध्यक्ष व सह सचिव के पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तथा विश्वविद्यालय (यूआर)के यूएसएफ ने सफलता हासिल की।

चुनाव परिणामों के घोषणा के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल नेगी ने अपने समर्थकों सहित सुप्रसिद्ध सिद्ध पीठ श्री कुंजापुरी मंदिर की तरफ रुख किया व मंदिर में जाकर मां के चरणों में माथा टेका।

नेगी ने बताया कि उन्होंने मां से जीत की मन्नतें मांगी थी, कॉलेज के छात्र-छात्राओं के स्नेह और मां की कृपा से जीत के बाद उन्होंने मां के चरणों में जाकर अपना वादा पूरा किया। मंदिर से आने तक अध्यक्ष व समर्थकों के इंतजार में देर रात्रि को बाजार के मुख्य मार्गों पर फूल मालाओं से सजे पदाधिकारियो का विजय जुलूस ढोल-नगाड़ों की थाप पर निकाला गया। जुलूस के दौरान समर्थक नाचते, गाते और झूमते नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *