479 total views
- मुख्य संरक्षक सुबोध उनियाल, डीएम दीक्षित दिशा निर्देश देने के साथ, समय-समय पर ले रहे हैं तैयारियों का जायजा
वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।
सुप्रसिद्ध सिद्ध पीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले के 48 वें आयोजन की तैयारियां लगभग फिनीशिंग प्वाइंट्स पर हैं।
बारिश के बावजूद क्रिकेट व वालीबाल मैदान को दुरुस्त करने में समितियों के पदाधिकारियों और सदस्यों को इस बार जबरदस्त पसीना बहाना पड़ा है।
बाजार के बीचों-बीच स्थित गड्ढा युक्त वॉलीबॉल मैदान को, चौरस करने के लिए लिए, लगभग दो दर्जन ट्रक मिट्टी लेवल करने के लिए मंगानी पड़ी है। लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण खेल मैदान को दुरुस्त करने,रंग- रोगन करने सहित तमाम व्यवस्थाओं को चौक-चौबंद बनाने में मजदूर तथा समितियों के सदस्यों व पदाधिकारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है।
मेले के आयोजन में धन की कमी आड़े ना आए तथा मेला बड़े स्तर पर आयोजित हो, इसके लिए क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के वन तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल निरंतर शूरू से ही प्रयासरत रहे हैं। इसी का नतीजा है कि वर्तमान दौर में यह मेला प्रदेश के बड़े मेलों में शुमार हो पाया है।
क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के वन तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री तथा मेले के मुख्य संरक्षक सुबोध उनियाल, जिला अधिकारी व मेला समिति के अध्यक्ष मयूर दीक्षित मेले की तैयारियों का समय-समय पर जायजा लेने के साथ समितियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं।
समितियों द्वारा मेले की तैयारियों को लेकर उप जिला अधिकारी व मेला समिति के सचिव देवेंद्र सिंह नेगी, निवर्तमान पालिका अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार व विनोद गंगोटी मेले की तमाम तरह की तैयारिया कराते नजर आ रहे हैं।
यह पहला मौका है जब स्थानीय निकाय भंग होने की स्थिति में जिला अधिकारी मयूर दीक्षित इस बार मेला समिति के अध्यक्ष हैं। और वे निरंतर मेले की तैयारियों का फीडबैक लेने के साथ समय-समय पर मौका मुआयना भी कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि करेंगे 48 वें श्री कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले का उद्घाटन
मेला समिति द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि 3 अक्टूबर को48 वें श्री कुंजापुरी पर्यटन विकास मेले का उद्घाटन करेंगे।
3 अक्टूबर प्रथम शारदीय नवरात्र से शुरू होने वाले इस मेले के मुख्य आकर्षण विभिन्न विद्यालयों द्वारा प्रदर्शित झांकियां होंगी।
इसी के साथ जिले के विभिन्न विभागों द्वारा मेले में स्टॉल लगाए गए हैं, जो मेले के मुख्य आकर्षण के केंद्र होंगे।
- मुख्यमंत्री से क्षेत्रीय लोगों को है, बड़ी सौगात की उम्मीद
श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेला नरेंद्रनगर क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होता रहा है।
मेले की मुख्य संरक्षक व प्रदेश के वन तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल का कहना है कि यह मेला जहां हमारी संस्कृति व सभ्यता की धरोहर है, वहीं इस मेले के उद्घाटन मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के पहुंचने से क्षेत्र को विकास के नई रफ्तार मिली है।
उन्होंने कहा कि उनकी मांग पर नरेंद्रनगर-कुमार खेड़ा-रानी पोखरी रोड, राज्य स्तरीय संस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर आदि इसी मेले की देन हैं।
बताते चलें कि पिछले कई वर्षों से नरेंद्र नगर में केंद्रीय विद्यालय तथा तपोवन-नरेंद्रनगर से कुंजापुरी रज्जू मार्ग की मांग की जाती रही है। जो अब तक भी पूरी नहीं हो पाई है।
क्षेत्रीय लोगों को उम्मीद है कि क्षेत्रीय विधायक,मेले के मुख्य संरक्षक व प्रदेश के वन तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल के प्रयासों से,प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मेले के उद्घाटन के मौके पर इस बार बड़ी सौगात देकर क्षेत्रीय जनता का विश्वास व दिल जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।