391 total views
महाविद्यालय पोखरी,खाडी,इंटर कालेज नरेन्द्रनगर व ब्रह्माकुमारी ने आयोजित किए शानदार कार्यक्रम्र
वाचस्पति रयाल
नरेंद्रनगर। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों तथा संस्थाओं द्वारा तम्बाकू सेवन से हानि पर गोष्ठियों के आयोजनों से पूर्व बाजार व क्षेत्र में तंबाकू के सेवन से होने वाली हानियों के बारे में जन-जन को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता रैलियां निकाली गयी।
महाविद्यालय क्वीली पोखरी में प्राचार्या शशि बाला वर्मा के निर्देश पर एन॰एस॰एस॰ इकाई के तत्वावधान में छात्र-छात्राओं ने हाथ में तम्बाकू निषेध स्लोगनों लिखित तख्तियां लेकर क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाली।
राजकीय इंटर कॉलेज नरेंद्र नगर के छात्र-छात्राओं तथा यहां स्थित ब्रह्माकुमारी संस्था के संयुक्त प्रयास से बाजार के मुख्य मार्गो पर रैली निकाली गई।
रैली में नगर पालिका नरेंद्रनगर के अध्यक्ष राजेंद्र विक्रम सिंह पंवार, ब्रम्हाकुमारी से बहन प्रियंका,मनीषा, मंत्री प्रसाद अंथवाल, पू०पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा व गणमान्य व्यक्तियों सहित कालेज के छात्र-छात्राएं हाथों में तम्बाकू सेवन से दूर रहने सम्बन्धित स्लोगनों लिखित तख्तियां हाथों में लिए थे।
रैली के दौरान छात्र-छात्राएं तंबाकू निषेध से संबंधित नारे लगा रहे थे।
महाविद्यालय पोखरी में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर नशे के द्वारा होने वाले नुक़सान से बचने व जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से भाषण,स्लोगन व पोस्टर सहित 3 अलग-अलग प्रतियोगिताएँ आयोजित की गयी।
एन॰एस॰एस॰ विभाग के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० राम भरोसे द्वारा लक्ष्य गीत गाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
प्राचार्या प्रोफ़ेसर शशि बाला वर्मा द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर महाविद्यालय के समस्त छात्रों एवं कर्मचारियों को तम्बाकू निषेध की शपथ दिलायी गयी।
तथा छात्र-छात्रों को इस अवसर पर नशे से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं और यदि देश का भविष्य ही नशे में डूबा रहेगा तो देश व क्षेत्र कैसे तरक़्क़ी कर सकेगा। लिहाजा युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में न फंस कर,अपना ध्यान सृजनात्मक कार्यों में लगाएं। छात्र-छात्राओं ने पोखरी बाजार के मुख्य मार्गों पर रैली निकाली।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ० राम भरोसे के नेतृत्व में इस रैली का आयोजन किया गया।
नरेंद्रनगर में रैली के बाद विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर अंथवाल लाँज में इंटर कॉलेज तथा ब्रह्मा कुमारी शाखा द्वारा एक वृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ संजय महर तथा संचालन वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र गुसाईं ने किया।
इस मौके पर उत्तराखंड प्रदेश के पूर्व शिक्षक नेता वाचस्पति रयाल,डा०रविन्द्र अंथवाल,मंत्री प्रसाद अंथवाल,प्रियंका बहन, डा०संजय महर,फील्ड मार्शल के नाम से जाने जाने वाले शिक्षक सूर्य प्रकाश जोशी,पूर्व पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा,डॉ हिमांशु जोशी आदि ने अपने सम्बोधन में तम्बाकू से होने वाले स्वास्थ्य हानि के बारे में बताते हुए छात्र-छात्राओं से कहा कि वे देश के भविष्य हैं।शरीर स्वस्थ होगा तो वे खुद की हिफाजत करते हुए देश व अपनों की अच्छी सेवा कर सकेंगे।चूँकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क रहता है।
इस मौके पर कैलाश चंद्र डंगवाल, उदय सिंह रावत,अशोक कुमार, राकेश,आकाश चमोली,श्रीमती दुर्गा राणा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
उधर महाविद्यालय खाड़ी में भी विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर प्राचार्य प्रोफेशन अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में जन जागरूकता रैली निकालने के साथ महाविद्यालय में तंबाकू निषेध पर गोष्ठी आयोजित की गई।