659 total views
- यूथ फाउंडेशन के सौजन्य से सेना भर्ती के इच्छुक युवाओं के लिए जीआईसी पाव की देवी,घेराधार व तिमली में आयोजित किए शारीरिक मापदंड शिविर
- 83 युवाओं का किया गया चयन, पहली अक्टूबर से चौरास में प्रशिक्षण संभव
वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।
कीर्ति चक्र, शौर्य चक्र व विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित कर्नल (सेवा निवृत्त) अजय कोठियाल की संस्था यूथ फाउंडेशन के सौजन्य से ऐसे युवाओं को जो फौज अथवा अन्य फोर्स में भर्ती होने के इच्छुक हैं, को भर्ती से पूर्व निशुल्क प्रशिक्षण देने के मकसद से पट्टी दोगी क्षेत्र में शारीरिक मापदंड हेतु तीन स्थानों पर शिविरों का आयोजन किया गया।
इन कैंपों का आयोजन संस्था के क्षेत्रीय समन्वयक गजेंद्र सिंह राणा की पहल पर किया गया।
तीन दिनों तक चले, ये कैंप क्रमशः जीआईसी पाव की देवी,घेराधार व तिमली में आयोजित किए गए। उक्त तीनों कैंपों में 171 युवा भर्ती होने के मकसद से कैंपों में पहुंचे थे।
यूथ फाउंडेशन के वरिष्ठ प्रशिक्षक कैप्टन (सेवा निवृत्त) बलवीर सिंह रावत के नेतृत्व में युवाओं की शारीरिक नाप जोख की गई।
वरिष्ठ प्रशिक्षक सेवानिवृत्त कैप्टन बलवीर सिंह रावत ने बताया कि 171 में से 83 युवाओं को प्रशिक्षण के लिए चुना गया है। इन चुने हुए युवाओं को यूथ फाउंडेशन की ओर से निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।
शारीरिक मापदंड शिविर में सहयोग देने वाले व संस्था के क्षेत्रीय समन्वयक गजेंद्र सिंह राणा ने इस सुदूर क्षेत्र में युवाओं की फौज में भर्ती होने की उत्कंठा को सराहते हुए कहा कि देश की रक्षा में योगदान देने वाले ये युवा यदि मन में ठान लें, तो मेहनत के दम पर उनके सपने एक न एक दिन पूरे अवश्य होंगे।
गजेंद्र राणा ने क्षेत्र में भर्ती कैंप लगाये जाने के लिए यूथ फाउंडेशन के संस्थापक कर्नल अजय कोठियाल का क्षेत्रीय जनता की ओर से आभार व्यक्त किया।
उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के लिए चयनित युवाओं का प्रशिक्षण संभवत पहली अक्टूबर से चौरास में प्रारंभ होगा, जिसकी सूचना प्रशिक्षण के इच्छुक युवाओं को दे दी जाएगी।
इस मौके पर मुख्य प्रशिक्षक सेवा निवृत्त कैप्टन बलवीर सिंह रावत ने कहा कि कर्नल कोठियाल जैसा समाजसेवी और युवाओं में देश भक्ति व राष्ट्र रक्षा का जुनून व जज्बा भरने वाले व्यक्ति विरले ही मिलते हैं। ऐसे व्यक्तित्व को सभी सलाम करते हैं।
इस मौके पर मुख्य प्रशिक्षक ने अग्नि वीर और अर्धसैनिक बलों में भर्ती के इच्छुक युवाओं को प्रशिक्षण कैंपों की खास जानकारियां भी दी।