3,383 total views
गांव क्षेत्र,विद्यालय व प्रदेश का नाम किया रोशन
वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।
नरेंद्रनगर ब्लॉक के ग्राम पिपलेथ निवासी नेहा भंडारी का चयन भारतीय सेना की मेडिकल (नर्सिंग) विंग में लेफ्टिनेंट पद के लिए हुआ है।
नेहा के चयन पर उनके गांव पिपलेथ व पट्टी कुंजणी में खुशी का माहौल है। इस बीच नेहा को बड़े पैमाने पर बधाइयों का क्रम जारी है।
बताते चलें कि नेहा ने ग्रांट आफ शॉर्ट सर्विस कमीशन इन मिलिट्री नर्सिंग सर्विस 2023-24 की परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर 110 वीं रैंक प्राप्त की है। 3 जून को वह कलकत्ता में ज्वाइनिंग देंगी। कुंजणी पट्टी के पिपलेथ (गणधार) निवासी कृषक बलवीर सिंह भंडारी और विमला देवी की पुत्री नेहा भंडारी ने मिलिट्री नर्सिंग सर्विस परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है। नेहा की माध्यमिक तक की शिक्षा नरेंद्रनगर स्थित श्री गुरू राम राय स्कूल से हुई है। इसके बाद उन्होंने 2023 में राजकीय नर्सिंग कॉलेज सुरसिंगधार से बीएससी नर्सिंग की डिग्री उत्तीर्ण की। बताया कि मिलिट्री नर्सिंग सर्विस परीक्षा में देशभर में कुल 198 सीटें निर्धारित थी। जिसमें से उन्हें 110 वीं रैंक प्राप्त हुई। नेहा के दादा स्व० बचन सिंह भंडारी गढ़वाल राइफल से हवलदार रिटायर्ड हुए। जबकि ताऊ विजयपाल भंडारी भी इसी रेजीमेंट से सूबेदार रिटायर्ड हुए। उनके नाना और मामा ने भी भारतीय सेना में सेवाएं दी।
निम के पूर्व प्रधानाचार्य कर्नल अजय कोठियाल का गांव चौंपा भी उनके गांव पिपलेथ से लगा हुआ है। नेहा के दो छोटे भाई नवनीत और नमन अभी अध्ययनरत हैं। नेहा के चयन पर तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल, पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत, पूर्व प्रमुख वीरेंद्र कंडारी, अरण्य रंजन, अनिल भंडारी आदि ने खुशी जताई है।