1,482 total views
वाचस्पति रयाल@नरेन्द्रनगर।
पट्टी क्वीली के पोखरी स्थित राजकीय महाविद्यालय में साफ-सफाई अभियान के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज की प्रभारी प्राचार्य और एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी सरिता सैनी व मुख्य अतिथि ईश्वरी प्रसाद बिजल्वाण द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य व एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी सरिता सैनी ने एनएसएस व विद्यालय के छात्र-छात्राओं को एनएसएसस के उद्देश्यों व कार्य योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारियां दी।
महाविद्यालय के पीटीए के अध्यक्ष व कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ईश्वरी प्रसाद बिजल्वाण ने कार्यक्रम में मौजूद नवीन स्वयंसेवियों को एनएसएस की डायरी तथा बैज वितरित किए।
इस मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि एनएसएस के बच्चों का समाज के प्रति और भी दायित्व बढ़ जाते हैं। उन्हें उन दायित्वों को समझने के साथ अपने कार्यों को कर्मठता और दृढ़ता के साथ करना चाहिए। श्री बिजल्वाण ने कहा कि जिस तरह खेल जीवन का अभिन्न अंग है।उसी तरह से साफ-सफाई नीरोग जीवन के लिए, बेहद अनिवार्य है।
विशिष्ट अतिथि व पलोगी की प्रधान श्रीमती किरण ने एनएसएस के उद्देश्य और स्वच्छता के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर एनएसएस की स्वयंसेवियों ने भी अपने विचार प्रकट किये।
मुख्य अतिथि ईश्वरी प्रसाद ने स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, कॉलेज से होते हुए रैली पोखरी बाजार व गांव के बीच से गुजरते रास्ते से होकर महाविद्यालय परिसर में पहुंची। इस दौरान स्वच्छता अभियान के स्लोगनों के साथ कूड़ा एकत्रित किया गया। ग्रामीणों को भी स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया।
इस मौके पर एनएसएस की स्वयंसेवियों ने विद्यालय व आसपास के क्षेत्र में साफ-सफाई अभियान चलाते हुए, बड़ी मात्रा में कूड़ा इकट्ठा किया, जिसे आग के हवाले किया गया। एनएसएस की स्वयंसेवियों द्वारा लक्ष्य गीत व राष्ट्रगीत की प्रस्तुतियों के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस अवसर पर डॉ० मुकेश सेमवाल , डॉ०वंदना सेमवाल,अमिता, नरेन्द्र बिजल्वाण, काजल, मोनिका, अनीशा , मनीषा, पूनम, अंजना, कुमकुम, अंजलि, अंकिता, मीनाक्षी, सुमन,जोत सिंह असवाल ,जीतार सिह, मगसीरू आदि उपस्थिति थे।