149 total views
मुजाहिद अली
नानकमत्ता। पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुँवर द्वारा जिले में चलाये जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान में के तहत नानकमत्ता पुलिस ने चेकिंग के दौरान बिना नंबर की स्पेलेंडर मोटर साईकल सवार पर शक होने पर पकड़ने का प्रयास किया तो बाईक सवर भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर युवक को पकड़कर तलाशी ली तो बाईक सबार संदीप सिंह उर्फ़ काका पुत्र सुबेर सिंह निवासी सिसई खेड़ा की बाईक के हैंडिल पर सफ़ेद कपडे में बंधी पारदर्शी पन्नी में 6.20 ग्राम अबैध स्मैक बरामद हुई।
पुलिस तस्कर को थाने ले आई पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह सिसौना सितारगंज के छिन्दर नामक व्यक्ति से स्मैक खरीदकर नशे के आदि युवाओ को बेचता है। आरोपी ने बताया कि कि सिसौना सिडकुल रोड पर छिन्दर सिंह मुंह पर गमछा बांधकर नशे के आदि युवाओं को स्मैक बेचता है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के दिए गए बयान के अनुसार संवैधानिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर बिना नंबर की बाइक को भी सीज कर दिया है तस्कर को न्यायालय पेश किया। जिसके बाद तस्कर को जेल भेजा जा रहा है। पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष योगेश कुमार,एसआई जावेद मलिक,कोस्टेवल नवीन बुधानी,सुरेन्द्र सिंह,बोविन्दर कुमार आदि शामिल थे।